एक्टर इरफान खान प्रवासी मजदूरों को समर्थन देने रखेंगे व्रत, ट्वीट कर कही ये बात | Actor Irfan Khan will keep fasting to support migrant laborers, tweeting this said

एक्टर इरफान खान प्रवासी मजदूरों को समर्थन देने रखेंगे व्रत, ट्वीट कर कही ये बात

एक्टर इरफान खान प्रवासी मजदूरों को समर्थन देने रखेंगे व्रत, ट्वीट कर कही ये बात

Edited By :  
Modified Date: December 4, 2022 / 05:20 AM IST
,
Published Date: December 4, 2022 5:20 am IST

मुंबई। कोरोना वायरस के संकट से निपटने के लिए देश एक जुट नजर आ रहा है। पीड़ितों और जरुरतमंदों की मदद के लिए बॉलीवुड स्टार्स सहित देश के अन्य सक्षम लोग मदद के लिए सामने आए हैं। इस बीच कुछ ने जहां आर्थिक मदद की घोषणा की तो वहीं कुछ अलग अंदाज में मदद कर रहे है।

Read More News: लॉकडाउन में इंटरनेट की स्पीड हुई स्लो, मोबाइल डेटा स्पीड में दुबई

इस क्रम में अब एक्टर इरफान खान ने प्रवासी मजदूरों के साथ लॉकडाउन में हुए व्यवहार के पश्चाताप स्वरुप 10 अप्रैल को 12 घंटों का व्रत रखने का ऐलान किया है। उन्होंने सोशल मीडिया में इसकी घोषणा की है। अपने ट्वीट में बताया है कि वे शुक्रवार 10 अप्रैल को सुबह 6 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक व्रत रखेंगे।

Read More News:दूरदर्शन के लौटे पुराने दिन, ‘श्रीराम’ ने दिलाई नंबर वन पोजीशन, टीआर
अपने ट्वीट में इरफान खान ने लिखा- इस तस्वीर में लिखा था, हमने माइग्रेंट मजदूरों के साथ जो किया, उसके पश्चाताप के लिए हम शुक्रवार को व्रत रखेंगे। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, मैं इसे सपोर्ट करता हूं क्योंकि मुझे लगता है कि हमें जड़ से बदलाव लाने की जरुरत है।

Read More News:EMI पर 3 महीने की मोहलत पर आपको कितना हो रहा नफा-नुकसान.. जा

 
Flowers