ACB Raid latest news 2021 : निलंबित IPS अफसर जीपी सिंह के 15 ठिकानों पर ACB, EOW की कार्रवाई, करीबियों के घर भी छापा, जब्त सामानों की हो रही जांच | ACB Raid latest news 2021 : Action taken at 15 locations including the official residence of suspended IPS GP Singh

ACB Raid latest news 2021 : निलंबित IPS अफसर जीपी सिंह के 15 ठिकानों पर ACB, EOW की कार्रवाई, करीबियों के घर भी छापा, जब्त सामानों की हो रही जांच

ACB Raid latest news 2021 : निलंबित IPS अफसर जीपी सिंह के 15 ठिकानों पर ACB, EOW की कार्रवाई, करीबियों के घर भी छापा, जब्त सामानों की हो रही जांच

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:45 PM IST
,
Published Date: July 6, 2021 5:46 am IST

ACB Raid latest news 2021

रायपुर ACB और EOW रेड में भारी मात्रा में अवैध संपत्ति का खुलासा होने के बाद IPS अधिकारी जीपी सिंह को निलंबित कर दिया गया है। इस संबंध में महानदी भवन स्थित गृह विभाग ने आदेश जारी कर दिया है। ज्ञात हो कि ACB और EOW ने जीपी सिंह के 15 ठिकानों पर दबिश दी थी, जिसके बाद करोड़ों की बेनामी संपत्ति का खुलासा हुआ था। ACB और EOW की कार्रवाई तीन दिन तक चली थी।

Read More News: तीसरी लहर की दस्तक? गांव में 10 दिनों के भीतर 3 बच्चों की सर्दी, जुखाम और बुखार से मौत, मचा हड़कंप 

इस दौरान टीम ने DVR, मल्टी फोन हीयरिंग और रिकॉर्डिंग मशीन नहीं जब्त नहीं हुई है। जिसकी तलाशी टीम कर रही है। मशीन की तलाश में एसीबी की एक टीम रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव में कारोबारियों के यहां दबिश देकर छापामारी की। इसके साथ ही बीती रात जीपी सिंह के कई करीबियों के यहां भी छापामार कार्रवाई की गई।

Read More News: गरीबों के मकान में डाका? सरकारी नौकरी वाले ही नहीं आलीशान बंगले के मालिक को भी अलॉट हुआ BSUP क्वार्टर 

बता दें कि जीपी सिंह के अलग अलग ठिकानों पर एसीबी के छापे में 10 करोड़ रुपए से अधिक की चल अचल संपत्ति का पता चला है। इसके अलावा 2 किलो सोना मिला है। साथ ही छापेमारी में 16 लाख रुपया नगद बरामद हुआ है। इसके अलावा कई बेनामी संपत्तियों का भी पता चला है। जिसकी जांच अभी की जा रही है।

Read More News: कोरोना ने छीन ली लाखों युवाओं की रोजी-रोटी, स्ट्रीट वेंडर बनकर भविष्य संवारने का सपना देख रहे 10 से अधिक शिक्षित बेरोजगार  

एसीबी और ईओडब्ल्यू की टीम ने जीपी सिंह से संबंधित लोगों के यहां भी छापेमारी की गई, जिसमें अलग अलग बैंक खाते, बीमा कंपनी के दस्तावेज, बहुराष्ट्रीय कंपनियों से लेनदेने के कागजात मिले हैं। इसके अलावा शेयर और म्यूचुअल फंड में भी बड़ी मात्रा में निवेश की जानकारी मिली है।

Read More News: बंटी-बबली ने लगाया 12 करोड़ रुपए का चूना, पोस्ट ऑफिस में पैसे लगाने के नाम पर की धोखाधड़ी  

 
Flowers