तय दर से ज्यादा में शराब बेचने वालों की सेवा समाप्त, प्लेसमेंट एजेंसी पर 2 लाख का जुर्माना | raipur liquour news , Action on selling liquor at a higher rate

तय दर से ज्यादा में शराब बेचने वालों की सेवा समाप्त, प्लेसमेंट एजेंसी पर 2 लाख का जुर्माना

तय दर से ज्यादा में शराब बेचने वालों की सेवा समाप्त, प्लेसमेंट एजेंसी पर 2 लाख का जुर्माना

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:27 PM IST
,
Published Date: September 17, 2019 7:48 am IST

रायपुर। राजधानी में तय रेट से अधिक दर पर शराब बेचने की शिकायत के बाद शराब दुकानों में आकस्मिक जांच की गई। सीएम बघेल के निर्देश पर पहुंची टीम ने कई दुकानों में जांच की कार्रवाई पूरी की।

पढ़ें- मंतूराम का बयान, मेरे 1-2 स्टेप में बीजेपी की नैया डगमगाई, 16वें स्टेप में पार्टी से बाहर हो जाएं…

शिकायत सही पाए जाने के बाद जांच में तय दर से अधिक रेट में मदिरा बेचने वालों की सेवा समाप्त कर दी गई है। वहीं प्लेसमेंट एजेंसी पर दो लाख रूपए का जुर्माना भी लगाया गया है।

पढ़ें- जोगी को किया जायेगा उप जेल में शिफ्ट, स्वास्थ्य में सुधार के बाद अस..

लोगों से कई बार अधिक रेट में शराब बेचने की शिकायत मिल रही थी। सीएम बघेल के निर्देश पर कई टीमों ने एक साथ अलग अलग मदिरालयों में जांच की कार्रवाई पूरी की।

पढ़ें- सीएम भूपेश बघेल ने पीएम मोदी को दी जन्मदिन की बधाई, दीर्घायु और स्व..

जहां गड़बड़ी नजर आई वहां शराब बेचने वालों की सेवा ही खत्म कर दी गई है। इस कार्रवाई से लोग सही ठहरा रहे हैं। प्लेसमेंट एजेंसी पर कार्रवाई की गई है।

 

 
Flowers