पूर्व मंत्री जयंत मलैया सहित अन्य पर कार्रवाई, BJP जिला अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा- उप चुनाव के दौरान पार्टी विरोधी गतिविधि देखी गई | Action on others including former minister Jayant Malaiya, BJP district president Pritam Singh said

पूर्व मंत्री जयंत मलैया सहित अन्य पर कार्रवाई, BJP जिला अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा- उप चुनाव के दौरान पार्टी विरोधी गतिविधि देखी गई

पूर्व मंत्री जयंत मलैया सहित अन्य पर कार्रवाई, BJP जिला अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा- उप चुनाव के दौरान पार्टी विरोधी गतिविधि देखी गई

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:34 PM IST
,
Published Date: May 8, 2021 8:31 am IST

दमोह। पूर्व मंत्री जयंत मलैया सहित अन्य बीजेपी कार्यकर्ताओं पर कार्रवाई की गई है, इस मामले में BJP जिला अध्यक्ष प्रीतम सिंह लोधी ने कहा है कि उप चुनाव के दौरान इनकी पार्टी विरोधी गतिविधि देखी गई थी, जिसको लेकर सभी पर कार्रवाई की गई है।

Read More: रायपुर में जारी है वैक्सीनेशन, 18 से 44 वर्ष के लोगों के लिए बनाए गए 8 केंद्र

बता दें कि दमोह उपचुनाव में मिली हार के बाद भाजपा ने पांच मंडल अध्यक्षों को पार्टी की प्रा​थमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया है। वहीं, पूर्व मंत्री जयंत मलैया को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। बताया जा रहा है कि सभी कार्यकर्ताओं के खिलाफ उपचुनाव के दौरान पार्टी विरोधी गतिविधियों में भाग लेने पर कार्रवाई हुई है। कार्रवाई के लिए प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने निर्देश दिया था।

Read More: IAS अधिकारियों का तबादला, उपचुनाव के बाद दमोह कलेक्टर को बनाया गया उप सचिव

गौरतलब है कि विधानसभा उपचुनाव में भाजपा उम्मीदवार राहुल लोधी को कांग्रेस उम्मीदवार अजय टंडन ने करारी मात दी है। वहीं, हार के राहुल लोधी ने पूर्व मंत्री जयंत मलैया पर आरोप लगाते हुए कहा था कि सुनियोजित तरीके से उन्हें हराया गया है। उपचुनाव में पार्टी के खिलाफ ही भीतरघात हुआ था।

Read More: कल रायपुर पहुंचेगी 3 लाख 50 हजार कोविशील्ड वैक्सीन, 18+ का कल से ही शुरू हो जाएगा टीकाकरण, अंत्योदय और APL को दिखाना होगा आधार कार्ड

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers