डबरा। जीएसटी चोरी की वारदातें लगातार बढ़ती जा रही हैं और समय समय पर विभाग के द्वारा कार्रवाई भी की जाती है। इसी कड़ी में डबरा में जीएसटी विभाग ने कार्रवाई करते हुए गोयल प्लायवुड पर छापामार कार्रवाई की है। इस दौरान टीम ने दस्तावेजों को जब्त किया है जिनका मिलान किया जाएगा।
ये भी पढ़ेंःअलग बुंदेलखंड राज्य की मांग ने फिर पकड़ा जोर, रैली निकालकर लोगों ने कहा ‘वादा निभाओ..राज्य बनाओ’
इस दौरान जीएसटी विभाग के संभागीय असिस्टेंट डायरेक्टर राजेश धाकड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्वालियर की दो फर्मों पर कार्रवाई की गई थी, जिसमे से एक फर्म का जुड़ाव गोयल प्लायवुड से था जिसके आधार पर डबरा में गोयल प्लायवुड के यहाँ कार्रवाई की गई और दस्तावेजों को जब्त किया गया। जिसके बाद पूरा मिलान किया जाएगा जांच के दौरान जो भी गड़बड़ी निकल कर आएगी उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ेंः दिग्विजय सिंह ने कहा हठधर्मिता छोड़ें पीएम मोदी, किसानों के हित में …
टीचर को बंधक बनाकर युवक मिटाता रहा हवस.. मुंह पर…
14 hours agoSaurabh Sharma Case Update : सौरभ शर्मा की माँ को…
15 hours agoKidnapping Case : दोस्त ने दोस्त को किया अगवा.. फिर…
15 hours ago