फ्लोर टेस्ट पर कशमकश, कांग्रेस विधायकों ने कहा- हम हर परीक्षा के लिए तैयार | Action on floor test Congress MLAs said- We prepare for every exam

फ्लोर टेस्ट पर कशमकश, कांग्रेस विधायकों ने कहा- हम हर परीक्षा के लिए तैयार

फ्लोर टेस्ट पर कशमकश, कांग्रेस विधायकों ने कहा- हम हर परीक्षा के लिए तैयार

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:02 PM IST
,
Published Date: March 16, 2020 2:56 am IST

भोपाल। आज विधानसभा का बजट सत्र शुरू हो रहा है। सदन में फ्लोर टेस्ट पर संशय बना हुआ है। सदन की कार्यवाही की कार्यसूची में फ्लोर टेस्ट को नहीं रखा गया है।

<blockquote
class="twitter-tweet"><p lang="en" dir="ltr">Madhya Pradesh:
The list of business of the State Assembly for tomorrow has schedule for
Governor Lalji Tandon&#39;s address and Motion of Thanks towards
the Governor&#39;s address. It does not mention the floor test.
<a
href="https://t.co/3oreHrWnjP">pic.twitter.com/3oreHrWnjP</a></p>&mdash;
ANI (@ANI) <a
href="https://twitter.com/ANI/status/1239217518952108032?ref_src=twsrc%5Etfw">March
15, 2020</a></blockquote>
<script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js"
charset="utf-8"></script>

इस संशय के बीच सीएम कमलनाथ देर रात राज्यपाल से मिलने राजभवन पहुंचे। कमलनाथ ने कहा कि राज्यपाल का फोन आया था जिसके बाद मिलने आए। विधानसभा का सत्र शांतिपूर्वक चले इसको लेकर चर्चा हुई। फ्लोर टेस्ट को कार्यसूची में न रखने के सवाल को लेकर सीएम कमलनाथ ने कहा कि कार्यसूची मैं नहीं बनाता, वो तो विधानसभा अध्यक्ष तय करते हैं। मैं फ्लोर टेस्ट के लिए हमेशा तैयार हूं, सरकार पूरी तरह से सुरक्षित है। मैंने राज्यपाल से कहा कि विधायक स्वतंत्र होकर आएं फ्लोर टेस्ट में कोई आपत्ति नहीं है। फ्लोर टेस्ट हो या नहीं ये विधानसभा अध्यक्ष तय करेंगे। मुझे जो चिट्ठी लिखी है मैं उसका जवाब दे दूंगा।

ये भी पढ़ें- अंतरराज्यीय शराब तस्कर गिरोह का भंडाफोड़, 10 कीमत की 48 पेटी शराब स…

इस बीच कांग्रेस विधायकों का बयान सामने आया है। कांग्रेस विधायक शशांक भार्गव और महेश परमार ने कहा कि हम हर परीक्षा के लिए तैयार हैं।

ये भी पढ़ें- 10वीं-12वीं पास युवाओं के लिए सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा अवसर, स्व…

कांग्रेस विधायकों ने कहा कि BJP गुंडागर्दी पर उतर आई है। सत्ता पाना है तो हमें फांसी दे दें और राज करें। हमें करोड़ों रु और मंत्री बनाने का ऑफर दिया था। कांग्रेस विधायकों ने कहा हम कमलनाथ सरकार के साथ हैं।

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers