मुरैना। बीते दिनों देवरी गौशाला में हुई गायों की मौत के मामले में प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए देवरी गौशाला प्रबंधन समिति को भंग कर दिया है। वहीं समिति के अध्यक्ष वेदप्रकाश झा, सचिव संजीव खेमरिया सहित एक दर्जन लोगों पर मामला भी दर्ज हो गया है।
read more: शराब माफिया के घर में पुलिस ने मारा छापा, दौ सौ पेटी अंग्रेजी शराब जप्त
बता दें कि प्रभारी मंत्री लाखन सिंह ने निरीक्षण करने पर गौशाला में कई प्रकार की लापरवाही पाई थी जिसके बाद समिति के लोगों पर मामला दर्ज करने के निर्देश पुलिस को दिये थे। फिलहाल सिविल लाइन थाने ने लापरवाही करने वालों पर मामला दर्ज कर लिया है। देवरी गौशाला में बीते मई और जून में पानी, चारा और शेड की पर्याप्त व्यवस्था न होने के कारण सैकड़ों गायों ने दम तोड़ दिया था।