मिलावटखोरों पर कार्रवाई जारी, 7 टेंकर दूध के साथ नकली दूध बनाने वाला केमिकल भी बरामद | Action on adulterants continues, fake milk making chemical with 7 tanker milk also recovered

मिलावटखोरों पर कार्रवाई जारी, 7 टेंकर दूध के साथ नकली दूध बनाने वाला केमिकल भी बरामद

मिलावटखोरों पर कार्रवाई जारी, 7 टेंकर दूध के साथ नकली दूध बनाने वाला केमिकल भी बरामद

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:12 PM IST
,
Published Date: August 5, 2019 5:23 am IST

भिण्ड/मुरैना। मध्यप्रदेश में मिलावटखोरों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। जहां खाद्य विभाग के साथ ही साथ अब पुलिस भी छापेमार कार्रवाई में जुट गई है। इसी कड़ी में पुलिस ने 52 हजार लीटर सिंथेटिक दूध जब्त किया है। दूध माफिया 7 टेंकरों से मुरैना से बाहर दूध ले जा रहे थे।

ये भी पढ़ें — मिलावटखोरों पर सरकार सख्त, मिलावट के आरोप में पेट्रोल पंप बंद, संचालकों में हड़कंप

पुलिस ने दूध को जप्त कर खाद्य विभाग को सेंपल के लिये सौंप दिया है। इसके साथ ही टेंकर ड्राइवरों को पकड़ कर पूछताछ की जा रही है। इस कार्रवाई में सिविल लाइन थाना पुलिस ने नेशनल हाईवे से तीन टेंकर को पकड़ा है।

ये भी पढ़ें — ई-टेंडर घोटाले मामले में EOW की जांच पर पूर्व सीएम ने कहा- बदले की भावना से की जा रही कार्रवाई, जानिए

इसके अलावा भिण्ड में भी फूड सेफ्टी आधिकारियों ने छापेमार कार्रवाई करते हुए मेहगांव में पाल डेयरी और अनुष्का डेयरी से नकली दूध बनाने के घातक केमिकल बरामद किए हैं। इस कार्रवाई से नकली दूध बनाने वाले कारोबारियों में हड़कंप मच गया है।

<iframe width=”853″ height=”480″ src=”https://www.youtube.com/embed/XlCgutcdtX0″ frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>

 

 
Flowers