भिलाई के 2 निजी अस्पतालों पर कार्रवाई, मरीजों को वापस करने होंगे करीब 6 लाख, सरकारी दर से अधिक राशि वसूली के आरोप | Action on 2 private hospitals of Bhilai

भिलाई के 2 निजी अस्पतालों पर कार्रवाई, मरीजों को वापस करने होंगे करीब 6 लाख, सरकारी दर से अधिक राशि वसूली के आरोप

भिलाई के 2 निजी अस्पतालों पर कार्रवाई, मरीजों को वापस करने होंगे करीब 6 लाख, सरकारी दर से अधिक राशि वसूली के आरोप

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:50 PM IST
,
Published Date: October 6, 2020 3:54 am IST

भिलाई, छत्तीसगढ़। भिलाई के दो निजी अस्पतालों पर नर्सिंग एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। मित्तल हॉस्पिटल को 92 हजार रुपए मरीज को वापस करने होंगे।

पढ़ें- मोर बिजली एप का आज शुभारंभ, सीएम बघेल आज कई कार्यक्रमों में लेंगे हिस्सा.. शेड्यूल तय

वहीं बीएसआर हाईटैक हॉस्पिटल को 5 लाख 10 हजार रुपए मरीज को वापस करने होंगे। दोनों अस्पतालों पर आरोप है कि सरकार की ओर से जारी दर से अधिक राशि की वसूली मरीजों से गई थी।

पढ़ें- MCI ने दी अम्बिकापुर मेडिकल कॉलेज में एडमिशन की अनुमति, स्वास्थ्य म…

शिकायत सही पाए जाने पर सरकार की ओर से यह कार्रवाई की गई है। आपको बता दें कोरोना काल में कई निजी अस्पतालों में मरीजों से ज्यादा पैसे वसूली की शिकायतें मिल रही थी।

पढ़ें- #IBC24AgainstDrugs: नशे के अड्डों पर चला बुलडोजर, काले कारोबार के म…

लगातार शिकायत मिलने पर सरकार ने इसे गंभीरता से लिया। जांच टीम गठित कर निजी अस्पताल पर प्रशासन की टीम अब कार्रवाई कर रही है।  

 

 

 
Flowers