सरकारी जमीन पर कब्जा करने वाले एक दर्जन रसूखदारों पर कार्रवाई शुरू, IBC24 की खबर का असर | Action begins on a dozen occupiers occupying government land, impact of IBC24 news

सरकारी जमीन पर कब्जा करने वाले एक दर्जन रसूखदारों पर कार्रवाई शुरू, IBC24 की खबर का असर

सरकारी जमीन पर कब्जा करने वाले एक दर्जन रसूखदारों पर कार्रवाई शुरू, IBC24 की खबर का असर

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:25 PM IST, Published Date : September 26, 2019/11:54 am IST

नरसिंहपुर। IBC24 की खबर का असर एक ​बार फिर से देखने को मिला है। भूमिहीनों को आबंटित शासकीय जमीन को फर्जी तरीके से हस्तांतरण के मामले में कलेक्टर ने गाडरवारा एसडीएम को जांच के आदेश दिए हैं। इसके साथ ही तहसीलदार को भी तलब किया गया है। इस मामले में अब तक 12 रसूखदारों को चिंहिंत किया गया है।

ये भी पढ़ें —  अत्याचार की इंतहा : मासूम छात्रा से 2 साल में 30 लोगों ने किया बलात्कार, मॉ बाप को भी था पता, फिर ये कैसी मजबूरी..

बता दें कि भूमिहीनों को मिली शासकीय जमीन को फर्जी तरीके से कुछ रसूखदारों ने अपने नाम हस्तांतरण करा लिया है। ​इस मामले में बिना कलेक्टर की अनुमति के सरकारी पट्टे की जमीन का हस्तांतरण हो गया। जिसमें शामिल 12 रसूखदार लोग चिन्हित किए गए हैं। अब इस मामले में जांच शुरू हो गई है जिसके बाद अब और भी नाम सामने आएंगे। इसके साथ ही अब जमीन शून्य घोषित होगी। और दोषियों पर कार्रवाई भी होगी। इस खबर को आईबीसी 24 ने प्रमुखता से उठाया था। जिसके बाद इस मामले पर कार्रवाई शुरू हुई है।

<iframe width=”853″ height=”480″ src=”https://www.youtube.com/embed/Hbvk5ITYEt0″ frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>