बिना मास्क खुलेआम घूम रहे 53 लोगों के खिलाफ कार्रवाई, इतने रुपए का थमाया चालान | Action against 53 people without masks openly roaming

बिना मास्क खुलेआम घूम रहे 53 लोगों के खिलाफ कार्रवाई, इतने रुपए का थमाया चालान

बिना मास्क खुलेआम घूम रहे 53 लोगों के खिलाफ कार्रवाई, इतने रुपए का थमाया चालान

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:25 PM IST
,
Published Date: July 24, 2020 6:14 pm IST

दमोह: कलेक्टर तरूण राठी द्वारा दिए गए निर्देशों के तहत लगातार जिले में मास्क न लगाने वालो पर जुर्माने की कार्रवाई की जा रही हैं। इसी कड़ी में आज तहसीलदार पटेरा विकास अग्रवाल ने पटेरा एवं कुम्हारी में मास्क न लगाने वाले 21 लोगो पर 2100 रुपए जुर्माने की कार्रवाई की गई। इसी प्रकार बटियागढ़ तहसीलदार जानकी उइके ने 32 लोगों पर 3200 रुपए जुर्माने की कार्रवाई की गई।

Read More: कविता नगर इलाके के मकान में पुलिस की दबिश, संदिग्ध अवस्था में मिले 3 युवती और दो युवक

इसी प्रकार जबेरा में बिना मास्क लगाए 26 लोगो पर चलानी कार्रवाई की गई। सभी को समझाइश दी कि स्वयं मास्क लगाए और परिवार के लोगों को भी मास्क लगाने प्रेरित करें।

Read More; छत्तीसगढ़ के इस जिले में गुटखा, तंबाकू, गुड़ाखू और तंबाकू युक्त पान की बिक्री पर लगी रोक, कलेक्टर ने जारी किया आदेश

 
Flowers