रायपुर। कोरोना संक्रमण के दौरान आपदा को अवसर बनाने का खेल कई जगहों पर चल रहा है, ऐसे ही एक मामले को लेकर अधिक भाड़ा वसूलने की शिकायत हुई थी, जिसके बाद अब पुलिस प्रशासन ने ऐसे एंबुलेंस संचालकों की जांच शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें: टॉयलेट सीट में ड्रिंक बनाकर महिला ने पार्टी में आए मेहमानों को पिलाया, धोखे से वायरल हो गया वीडियो
पुलिस ने 2 एंबुलेंस संचालको को हिरासत में लिया है, यह कार्रवाई सिविल लाईन थाना पुलिस ने की है, ऐसी ही जांच शहर के सभी थाना इलाको में हो रही है, जहां एंबुलेंस संचालकों के दस्तावेजों की जांच की जा रही है।
ये भी पढ़ें:बेटी की मांग में सिंदूर देखने से पहले ही थम गई पिता…
बता दें कि कई जगहों से ऐसी खबरें आ रही हैं जिसमें कम दूरी होने के बाद भी मरीजों और परिजनों की मजबूरी का फायदा उठाते हुए भाड़े के रूप में भारी भरकम वसूली की जा रही है।