नोएडा: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा कथित सामूहिक बलात्कार घटना की पीड़िता के परिवार से मिलने के लिए शनिवार को फिर से हाथरस पहुंचे हैं। बताया जा रहा है कि राहुल-प्रियंका गांधी को पीड़ित परिवार से मिलने की अनुमति मिल गई है, जिसके बाद दोनों पीड़ित परिवार के घर के लिए रवाना हो गए हैं। यूपी अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि हमारी 3 अधिकारियों की SIT वहां जाएगी। जहां तक परिवार से मिलने की बात है, 5 लोग अगर कहीं भी जाएंगे, कोई भी जाना चाहेगा तो जा सकता है।
वहीं दूसरी ओर यूपी के डीजीपी व प्रमुख सचिव गृह अवनीश अवस्थी भी हाथरस पहुंचे और पीड़िता के परिवार से बात की। इसके अलावा सुबह मीडिया को गांव में आने की अनुमित दे दी गई। गैंगरेप पीड़िता के परिजनों ने टीवी चैनल वालों से बातचीत में अधिकारियों पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं।
गौरतलब है कि 14 सितम्बर को हाथरस में चार युवकों ने 19 वर्षीय दलित लड़की से कथित तौर पर सामूहिक बलात्कार किया था। मंगलवार सुबह दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में पीड़िता की मौत हो गई, जिसके बाद बुधवार तड़के उसके शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया। पीड़िता के परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने उन्हें रात में ही अंतिम संस्कार करने के लिए बाध्य किया। बहरहाल, स्थानीय पुलिस का कहना है कि ‘‘परिवार की इच्छा के मुताबिक’’ अंतिम संस्कार किया गया।
A group of five persons can meet the victim’s family: ACS Home Avnish Awasthi #Hathras pic.twitter.com/JUfhOOFEYP
— ANI UP (@ANINewsUP) October 3, 2020
मोहाली इमारत ढही: बचाव अभियान जारी
1 hour ago