नई दिल्ली: भारत में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है, हालात को देखते हुए केंद्र सरकार ने पूरे देश में 31 मई तक के लिए लॉक डाउन 4.0 लागू कर दिया है। इसी बीच देश की राजधानी में स्थित राष्ट्रपति भवन से एक बड़ी खबर सामने आई है। खबर है कि राष्ट्रपति भवन में तैनात एसीपी कोरोना की जद में आ गए हैं। मामले की जानकारी होते ही पूरे राष्ट्रपति भवन में हड़कंप मच गया है।
Read More: लॉकडाउन 4.0 की गाइडलाइन जारी, कौन सी सेवा रहेगी बंद? और कौन सी सेवाएं खुलेंगी..यहां देखिए
मिली जानकारी के अनुसार राष्ट्रपति भवन में तैनात एक एसीपी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है, इसके बाद उन्हें उपचार के लिए अस्पताल दाखिल किया गया है। साथ ही यहां तैनात कई अन्य लोगों को भी क्यारंटाइन किया गया है। ज्ञात हो कि बीते दिनों एक सफाई कर्मी की बहू कोरोना संक्रमित पाई गई थी। इसके बाद राष्ट्रपति कैंपस में रहने वाले 125 परिवारों को होम क्वारंटाइन किया गया था।
वहीं, सफाई कर्मी की बहू की मां की कोरोना वायरस की चपेट में आने से मौत हो चुकी है। गांव में हुए उसके अंतिम संस्कार में सफाई कर्मी का पूरा परिवार शामिल हुआ था। इसके बाद पूरे परिवार को आइसोलेट किया गया था और उनका कोरोना टेस्ट किया गया था।