मासूम बच्चे को जंजीरों में कैद रखने के आरोप, पिता ने बच्चे के नाना-नानी के खिलाफ एसपी से की शिकायत | Accused of holding innocent child in chains, father complains to SP against child's maternal grandparents

मासूम बच्चे को जंजीरों में कैद रखने के आरोप, पिता ने बच्चे के नाना-नानी के खिलाफ एसपी से की शिकायत

मासूम बच्चे को जंजीरों में कैद रखने के आरोप, पिता ने बच्चे के नाना-नानी के खिलाफ एसपी से की शिकायत

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:52 PM IST
,
Published Date: August 21, 2020 12:17 pm IST

ग्वालियर। एक 10 साल के मासूम को जंजीरों में कैद करने के आरोप लगाए गए हैं, ये आरोप किसी किडनैपर पर नहीं बल्कि बच्चे के नाना नानी पर ही लगे हैं। और आरोप लगाने वाला बच्चे का पिता है। बच्चे के पिता ने इसकी शिकायत ग्वालियर एसपी से की है।

ये भी पढ़ें:धान की रोपाई कर रहे लोगों को देखकर धोखा न खाना, ये खेत नहीं सड़कें हैं ‘शिव’ राज सरकार की

बच्चे के पिता का आरोप है कि उनके सास और ससुर यानि कि बच्चे के नाना नानी ने मासूम के पैर में जंजीर डाल कर रखी है। जंजीर डालकर बंधक बनाया हुआ है, साथ ही पिता को बच्चे से मिलाने के लिए 10 लाख रुपए की मांग कर रहे है।

ये भी पढ़ें: सावधान, आपके पास भी आ सकता है न्यूड वीडियो कॉल, ठगी का न हो जाए शिक…

जानकारी के अनुसार बच्चे की मां के देहांत के बाद से बच्चा नाना-नानी के घर में ही रह रहा था, फिलहाल मामले में एसपी ने पिता को कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

ये भी पढ़ें: आयकर छापे को लेकर कांग्रेस नेता सलूजा का बयान, कहा- तख्तापलट में रा…

 
Flowers