बलरामपुर। जिले के सनावल थाना से एक आरोपी के फरार होने का मामला सामने आया है। आरोपी को पुलिस ने 3 नवंबर को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार किया था। उसके कब्जे से 260 नग अवैध नशीली सीरप जप्त किया था। वहीं आज थाने से फरार होने की घटना से पुलिस महकमे में हडकंप मचा गया।
Read More News:त्यौहारी सीजन में रेलवे ने शुरू की 46 नई स्पेशल ट्रेन, देखिए कहां से कहां तक चलेंगी ये गाड़ियां
पुलिस ने आरोपी को मुखबीर की सूचना पर सनावल थाना क्षेत्र से ही पकडा था। पुलिस उसके खिलाफ कार्रवाई कर रही थी। इस दौरान पुलिस की लापरवाही सामने आई जो सीसीटीवी में स्पष्ट दिख रही है। वीडियो के अनुसार पुलिस की टीम नशीली सीरप के कार्टून को आरोपी से ही बाहर निकलवा रही थी।
Read More News: प्रहलाद तक पहुंचने में बस कुछ कदमों की दूरी, अस्पताल ले जाने के लिए ट्रैफिक क्लियर रखने के निर्देश, थानों को जारी किया गया अलर्ट
इसी दौरान आरोपी ने मौके का फायदा उठाकर पीछे के रास्ते से भाग गया। थाने के पिछे दिवार भी है लेकिन आरोपी ने उसे फांदकर वहां से भागा है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि अचानक आरोपी के गायब होने से पुलिस की टीम उसे खोज रही है। सीसीटीवी के जरिए पुलिस की लापरवाही उजागर होने से अब जमकर किरकिरी हो रही है।
Read More News: सात साल की बच्ची से बलात्कार के आरोप में छात्र गिरफ्तार, फुसलाकर ले गया था अपने घर