कोलकाता: पश्चिम बंगाल में आज विधानसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए मतदान किया गया। मतदान के दौरान कई जगहों पर हिंसक घटनाओं की भी खबरें सामने आई। अंतत: देर शाम तक मतदान संपन्न कराया गया। निर्वाचन आयोग ने चौथे चरण के मतदान का आंकड़ा जारी किया है। जारी आंकड़ों के अनुसार पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के चौथे चरण में शाम 5:24 बजे तक 75.93% मतदान हुए हैं।
वहीं, मतदान के दौरान हुगली इलाके में स्थानीय लोगों ने भाजपा सांसद लॉकेट चटर्जी और मीडियाकर्मियों पर हमला कर दिया। इस हमले को लेकर लॉकेट चटर्जी ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि बंगाल की एक बेटी दूसरे पर हमला कर रही है। अगर मैंने खुद अपनी कार का शीशा तोड़ा तो बाकी दो प्रेस वाहनों को किसने तोड़ा? आप सभी (मीडिया) वहां मौजूद थे। क्या खुद अपने वाहनों को तोड़ दिया?
दूसरी ओर कूच बिहार के सीतलकूची में केंद्रीय सुरक्षा बलों की गोलीबारी में शनिवार को चार लोगों के मारे जाने की घटना के मद्देनजर ममता बनर्जी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से इस्तीफा मांगा है। बनर्जी ने उत्तर 24 परगना के बादुड़िया में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि वह रैलियां करने के बाद कूच बिहार रवाना होंगी और उस स्थल का दौरा करेंगी, जहां विधानसभा चुनाव के चौथे चरण के मतदान के दौरान केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के जवानों ने मतदान के दौरान गोलीबारी की। तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो बनर्जी ने कहा, ‘‘शाह को इस नीच, नृशंस एवं अप्रत्याशित घटना की जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा दे देना चाहिए।’’ उन्होंने लोगों से शांत रहने की अपील की।
पुलिस ने कहा कि कूचबिहार जिले में शनिवार को स्थानीय लोगों द्वारा हमला किए जाने के बाद सीआईएसएफ ने कथित तौर पर गोलीबारी की, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई। ऐसा आरोप है कि स्थानीय लोगों ने सीआईएसएफ जवानों की ‘‘राइफल छीनने की कोशिश कीं।’’ बनर्जी ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस घटना के विरोध में रविवार को पूरे राज्य में रैलियां करेगी और उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से अपराह्न दो से अपराह्न चार बजे तक काले बैज पहनकर शांतिपूर्वक विरोध- प्रदर्शन करने को कहा।