दु​ष्कर्म पीड़िता की आपबीती! 66 महिलाओं से रेप करने वाला डिलीवरी बॉय कैसे बनाता था शिकार | Accident of rape victim! 66 How did a man who raped women make him a victim?

दु​ष्कर्म पीड़िता की आपबीती! 66 महिलाओं से रेप करने वाला डिलीवरी बॉय कैसे बनाता था शिकार

दु​ष्कर्म पीड़िता की आपबीती! 66 महिलाओं से रेप करने वाला डिलीवरी बॉय कैसे बनाता था शिकार

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:17 PM IST
,
Published Date: February 25, 2021 2:23 pm IST

कोलकाता। पश्चिम बंगाल के हुगली जिले में एक कंपनी के केक डिलीवरी बॉय ने ब्लैकमेल कर अब तक 66 महिलाओं को अपनी साजिश का शिकार बनाया और उनके साथ दुष्कर्म तक कर डाला। हुगली के इस सीरियल रेप कांड में का सनसनीखेज खुलासे के बाद एक पीड़िता ने आपबीती बताई है।

ये भी पढ़ें: कर्नाटक: भाजपा सांसद के बेटे एवं निदर्लीय विधायक शरत कुमार ने कांग्…

बता दें कि हुगली में डिलीवरी बॉय द्वारा महिलाओं को फीडबैक के नाम पर ब्लैकमेल करके लगातार रेप की घटनाओं को अंजाम दिया गया, इस मामले में एक पीड़ित महिला के बयान ने सोचने पर मजबूर कर दिया है, इन दिनों तमाम तरह के फीडबैक के मैसेज और कॉल आते रहते हैं, ऐसे में हमें काफी सतर्क रहने की आवश्कता है।

ये भी पढ़ें:केजरीवाल की सुरक्षा कम की गई : सूत्रों का दावा

इस सीरियल रेपिस्ट का शिकार हुई पीड़िता ने बताया कि इस महीने की 18 तारीख को आरोपी, जो एक नामी कंपनी में डिलीवरी बॉय के रूप में काम करता था, उसने वॉट्सऐप पर उसके कुछ अश्लील वीडियो दिखाए और उसे ब्लैकमेल करने लगा, पीड़िता के मुताबिक, डिलीवरी बॉय ने कहा कि अगर उसने उसके साथ शारीरिक संबंध नहीं बनाए तो वह उसकी वीडियो सार्वजनिक कर देगा।

ये भी पढ़ें: इसरो ने पीएसएलवी-सी51 के प्रक्षेपण का पूर्वाभ्यास पूरा किया, दो उपग…

पीड़िता ने बताया कि आरोपी ने फीडबैक के नाम पर महिला से वीडियो कॉल पर बातचीत की थी, इसी दौरान उसने पीड़िता की कुछ आपत्तिजनक तस्वीरें और वीडियो अपने मोबाइल में कैद कर लिए थे। पीड़िता ने बताया कि आरोपी ने उसे ब्लैकमेल करने के साथ-साथ बंदूक की नोक पर उसके साथ दुष्कर्म भी किया, पीड़िता के अनुसार, अभियुक्त ने उससे सोने की रिंग और गहने भी देने की मांग की थी और उसे धमकी दी थी कि यदि पीड़िता ने अभियुक्त को अपने सोने के आभूषण और गहने नहीं दिए तो उसके वीडियो वह सोशल मीडिया पर अपलोड कर देगा।

ये भी पढ़ें: श्रमिक संगठनों की परिवहन हड़ताल के चलते तमिलनाडु में यात्री हुए प्र…

पीड़िता के मुताबिक मामले के अभियुक्त विशाल वर्मा के दोस्त सुमन मंडल ने भी उसका यौन शोषण किया और उसके साथ बलात्कार करने की कोशिश की थी, पीड़िता ने बताया कि अभियुक्त ने उसे अन्य कई महिलाओं और लड़कियों के आपत्तिजनक वीडियो भी मोबाइल पर दिखाए थे।

वहीं, गिरफ्तारी के बाद अभियुक्त विशाल वर्मा ने भी अपनी मोडर ऑपरेंडी का खुलासा किया था। आरोपी ने बताया था कि फीडबैक के नाम पर वीडियो कॉल करने के दौरान महिलाओं के कुछ आपत्तिजनक तस्वीरें और वीडियो बनाने के बाद वह उन महिलाओं को ब्लैकमेल करता था, ब्लैकमेल करने के बाद वह उन महिलाओं को अपने साथ शारीरिक संबंध बनाने के लिए विवश करता था। फिलहाल आरोपी पुलिस रिमांड में हैं।