NSPCL पॉवर प्लांट में हादसा, टेंपरेचर नापने के दौरान इंजीनियर ड्रेन में गिरा, सोमवार शाम से जारी है तलाशी अभियान | Accident at NSPCL power plant, engineer drowned during temperature measurement

NSPCL पॉवर प्लांट में हादसा, टेंपरेचर नापने के दौरान इंजीनियर ड्रेन में गिरा, सोमवार शाम से जारी है तलाशी अभियान

NSPCL पॉवर प्लांट में हादसा, टेंपरेचर नापने के दौरान इंजीनियर ड्रेन में गिरा, सोमवार शाम से जारी है तलाशी अभियान

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:28 PM IST
,
Published Date: March 2, 2021 5:22 am IST

भिलाई। भिलाई के पुरैना के NSPCL पॉवर प्लांट में हादसा हुआ है। बताया जा रहा है कि असिस्टेंट इंजीनियर टेंपरेचर नापने के दौरान ड्रेन में गिर गया। कम शाम से ड्रेन में गिरे इंजीनियर का अब तक पता नहीं चल पाया है। शव की तलाशी की जा रही है।

Read More News: बजट ब्रह्मास्त्र! राज्य की तरक्की के लिए भूपेश सरकार के बजट की क्या अहमियत है?

जानकारी के अनुसार हादसा सोमवार शाम की बताई जा रही है। पुरैना के NSPCL पॉवर प्लांट में असिस्टेंट इंजीनियर टेंपरेचर नापने ड्रेन में उतरा था, इस दौरान वह हादसे का शिकार हो गया। पैर फिसलने से इंजीनियर ड्रेन में समा गया। इस घटना के बाद प्लांट में हड़कंप मच गया।

Read More News:  विधायक दल की बैठक में भाजपा ने बनाई बजट पर चर्चा के दौरान सरकार को घेरने की रणनीति, नेता 

सूचना के बाद मौके पर पहुंची SDRF की टीम ने तलाशी अभियान शुरू किया। लेकिन अभी तक इंजीनियर के शव का पता नहीं चल पाया है। वहीं अब कूलिंग टॉवर के पौंड तलाशी की जा रही है। दूसरी ओर हादसे को लेकर कर्मचारियों ने प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया है।