भिलाई स्टील प्लांट में हादसा, घायल हुए दो मजदूरों में से एक की इलाज के दौरान मौत | Accident at Bhilai Steel Plant, one of the two laborers injured died during treatment

भिलाई स्टील प्लांट में हादसा, घायल हुए दो मजदूरों में से एक की इलाज के दौरान मौत

भिलाई स्टील प्लांट में हादसा, घायल हुए दो मजदूरों में से एक की इलाज के दौरान मौत

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:50 PM IST
,
Published Date: September 8, 2019 10:23 am IST

भिलाई। भिलाई स्टील प्लांट के सिंटरिंग प्लांट-2 के एक्स-हॉस्टर थ्री में शनिवार को हादसा हो गया था। इसमें दो ठेका श्रमिक गंभीर रूप से घायल हो गए थे। जिसमें से एक ठेका श्रमिक की आज देर रात उपचार के दौरान मौत हो गई। बताया गया है कि काम के दौरान ओवर हेड क्रेन का लेडल हुक अचानक टूट गया और छिटकर नीचे काम कर रहे ठेका श्रमिकों के सिर पर जा गिरा।

read more : आरएसएस ने मौन जुलूस निकालकर राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन, आरएसएस कार्यकर्ताओं की हत्या का विरोध

घटना में डुंडेरा निवासी बिसहत साहू और मोरिद निवासी शिव कुमार के सिर पर गंभीर चोटें आई थी। घायलों को तत्काल मेन मेडिकल पोस्ट ले जाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय सेक्टर 9 रेफर कर दिया गया। दोनों को गहन चिकित्सा कक्ष में भर्ती कर इलाज किया जा रहा था। इसी बीच रात लगभग 12.30 बजे श्रमिक शिव कुमार की मौत हो गई।

read more : भारी बारिश से लबालब हुआ डेम, लगातार बढ़ रहे जलस्तर की वजह से खोले ग…

बता दें कि बी शिफ्ट में पावर इंजीनियरिंग मेंटेनेंस का ग्रुप, एक्स-हॉस्टर-तीन के रोटर में मेंटेनेंस का काम कर रहा था। इस दौरान ओवर हेड क्रेन का हुक अचानक टूट गया। हुक टूटकर क्रेन के समीप काम कर रहे मारूति कंस्ट्रक्शन के कर्मचारियों के ऊपर जा गिरा। इससे शिव सारथी के बाएं हाथ, बाएं जांघ और सिर पर गंभीर चोटें आईं थी। वहीं बिसहत साहू के सिर के पीछे भाग में चोट लगी है।

<iframe width=”658″ height=”370″ src=”https://www.youtube.com/embed/0UpH-Qc5RKg” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>

 
Flowers