कॉलोनी का ले आउट पास करने बाबू ने मांगे थे एक लाख रूपए, ACB की टीम रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोचा | ACB Caught incharge Deputy director to take bribe1 lakh

कॉलोनी का ले आउट पास करने बाबू ने मांगे थे एक लाख रूपए, ACB की टीम रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोचा

कॉलोनी का ले आउट पास करने बाबू ने मांगे थे एक लाख रूपए, ACB की टीम रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोचा

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:13 PM IST
,
Published Date: August 30, 2019 1:53 pm IST

जगदलपुर: एसीबी की टीम ने नगर निवेश कार्यालय में दबिश देकर बाबू और प्रभारी उप संचालक को रिश्वत लेते रंगेहाथों गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि बाबू और प्रभारी उप संचालक ने कॉलोनी निर्माण के लिए के लिए ले आउट पास करने के लिए 1 लाख रूपए की मांग की थी। मामले की जानकारी होने पर एसीबी की टीम ने नगर निवेश कार्यालय में दबिश देकर रंगेहाथों गिरफ्तार किया है।

Read More: FILM REVIEW: ”SAAHO” को सहो….कब खत्म होगी! ओवरडोज एक्शन पर फीकी कहानी है ‘साहो’

मिली जानकारी के अनुसार नगर निवेश कार्यालय में पदस्थ प्रभारी उप संचालक देवेश कुमार ने कोंडागांव निवासी लेखराम से कॉलोनी डेवलप करने के लिए लेआउट पास करने के नाम पर 1 लाख रूपए की मांग की थी। देवेश कुमार द्वारा पैसे की मांग किए जाने की बात को लेकर लेखराम ने एसीबी की टीम को सूचना दी। इसके बाद एसीबी की टीम प्रभारी उप संचालक देवेश कुमार को रंगेहाथों गिरफ्तार किया है।

Read More: देशभर के 150 स्थानों पर CBI की दबिश, रेलवे, परिवहन, उर्जा और एफसीआई सहित इन विभागों में कार्रवाई जारी

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/5I9nzuytNYY” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>

 
Flowers