रांची: विनोबा भावे विश्वविद्यालय के कुलपति को एबीवीपी के कार्यकर्ताओं द्वारा बंधक बनाने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने पोस्ट ग्रेजुएशन अर्थशास्त्र डिपार्टमेंट में वीमेंस स्टडी सेंटर की बैठक में शामिल होने आए विनोबा भावे विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ रमेश शरण को कई घंटे तक कमरे में बंधक बनाकर रखा। इतना ही नहीं एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने उनकी गाड़ी के नंबर प्लेट पर कालिख पोत दी और बॉनट पर आतंकवादी लिख दिया है। साथ ही उन्होंने उनकी गाड़ी पर काला झंडा भी लगा दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार रांची में विश्वविद्यालय मोरहाबादी कैंपस में मंगलवार को पोस्ट ग्रेजुएशन अर्थशास्त्र डिपार्टमेंट में वीमेंस स्टडी सेंटर की बैठक का आयोजन किया गया था। इस आयोजन में विनोबा भावे विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ रमेश शरण को भी आमंत्रित किया गया था। तय समय के अनुसार डॉ रमेश शरण कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे, लेकिन जैसे ही एबीवीपी के कार्यकर्ताओं को इस बात की जानकारी मिली डिपार्टमेंट के गेट के पास पहुंचकर उनका विरोध प्रदर्शन करने लगे। इसके बाद कार्यकर्ताओं ने डॉ नरेश शरण को बंधक बना लिया।
Read More: भूपेश कैबिनेट की अहम बैठक, इन प्रस्तावों पर लगी मुहर
हालात को देखते हुए विश्वविद्यालस प्रबंधन ने विभाग के मेन गेट पर ताला लगवा दिया, ताकि प्रदर्शनकारी भीतर प्रवेश न करें। इसके बाद भी कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन लगातार जारी रहा। अंतत: यूनिवर्सिटी प्रबंधन को पुलिस बुलाना पड़ा तब जाकर मामला शांत हुआ।
Read More: व्यापारियों को सीएम भूपेश बघेल की सौगात, सरकार ने 2020 तक माफ किया मंडी शुल्क
दरअसल एबीवीपी कार्यकर्ताओं का आरोप है कि जिस दिन मोदी सरकार ने धारा 370 हटाने का फैसला लिया था उस दिन विनोबा भावे विश्वविद्यालय में दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया था, लेकिन मोदी सरकार के फैसले के बाद कार्यक्रम को बीच में ही स्थगित कर दिया गया था। इस मामले को लेकर एबीवीपी के कार्यकर्ताओं में रोष व्याप्त है। उन्होंने डॉ रमेश शरण पर आरोप लगाते हुए कहा है कि उन्होंने केंद्र सरकार के ऐतिहासिक फैसले के विरोध में कार्यक्रम को बीच में ही रोक दिया था। जबकि विश्वविद्यालय की तरफ से कहा गया है कि सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर कार्यक्रम को बीच में रोका गया था। वहीं कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू से वीसी के इस्तीफे की मांग की है।
<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/MlDZ0p-EGso” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>
मोदी, शाह झूठ फैला रहे कि राहुल आरक्षण के खिलाफ…
2 hours ago