गुलशन कुमार मर्डर केस में अब्दुल रऊफ की सजा बरकरार, HC ने कहा- 'दोषी उदारता का हकदार नहीं'.. 16 गोलियों से छलनी किया था शरीर | Abdul Rauf's sentence upheld in Gulshan Kumar murder case, HC said- 'guilty does not deserve leniency'

गुलशन कुमार मर्डर केस में अब्दुल रऊफ की सजा बरकरार, HC ने कहा- ‘दोषी उदारता का हकदार नहीं’.. 16 गोलियों से छलनी किया था शरीर

गुलशन कुमार मर्डर केस में अब्दुल रऊफ की सजा बरकरार, HC ने कहा- 'दोषी उदारता का हकदार नहीं'.. 16 गोलियों से छलनी किया था शरीर

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:18 PM IST, Published Date : July 1, 2021/6:32 am IST

नई दिल्ली। टी-सीरीज के संस्थापक गुलशन कुमार मर्डर केस में बॉम्बे हाईकोर्ट ने बयान देकर कहा है कि दोषी उदारता का हकदार नहीं। कोर्ट ने रऊफ मर्चेंट की सजा को बरकरार रखा है। जस्टिस जाधव और बोरकर की बेंच ने इस केस का फैसला सुनाया। 

पढ़ें- खुशखबरी, देश में 12+ वालों की वैक्सीन तैयार, DGCI से इमरजेंसी इस्तेमाल की मांगी मंजूरी

गुलशन कुमार की हत्या से जुड़ी कुल चार याचिकाएं बॉम्बे हाई कोर्ट में आई थीं। इसमें तीन अपील रऊफ मर्चेंट, राकेश चंचला पिन्नम और राकेश खाओकर को दोषी ठहराए जाने के खिलाफ थीं।मर्चेंट को गुलशन कुमार हत्या के केस में दोषी ठहराया था।

पढ़ें- देश में कोविड-19 के 48,786 नए केस, रिकवरी रेट 96.97…

80 के दशक में उन्होंने टी सीरीज की स्थापना की और 90 के दशक तक वो कैसेट किंग के नाम से मशहूर हो चुके थे। टी सीरीज करोड़ों की कंपनी बन चुकी थी। गुलशन कुमार की हत्या में अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम और अबू सलेम का नाम लिया जाता है।

पढ़ें- Bhilai Steel plant Latest news : वेज रिवीजन को लेक…

बता दें, मर्चेंट को गुलशन कुमार हत्या के केस में कोर्ट ने दोषी ठहराया था। अप्रैल 2002 में उसे उम्रकैद की सजा सुनाई गई थी। 2009 में उसे बीमार मां से मिलने के लिए पैरोल मिली थी। इसी दौरान वह बांग्लादेश भाग गया था। हालांकि बाद में बांग्लादेश पुलिस ने उसे फर्जी पासपोर्ट मामले में अरेस्ट किया। मर्चेंट को बांग्लादेश में अरेस्ट करने के बाद पहले गाजीपुर के काशिमपुर जेल में रखा गया।

पढ़ें- दबंगई, जनपद सदस्य ने ग्रामीण को बीच चौराहे खंभे से …

गुलशन कुमार की 12 अगस्त 1997 को मुंबई में एक मंदिर के बाहर गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई थी। उस वक्त वह पूजा कर मंदिर से बाहर आ रहे थे। तभी अचानक बाइक सवारों ने उनपर ताबड़तोड़ 16 गोलियां दाग दीं। मौके पर ही गुलशन कुमार की मौत हो गई थी। उनकी हत्या की खबर फैलते ही पूरे बॉलीवुड में सनसनी फैल गई थी।