भोपाल, मध्यप्रदेश। हनीट्रैप मामला में आरोपी आरती दयाल को पूछताछ के लिए पुलिस इनकम टैक्स ऑफिस लेकर पहुंची है। आरती पर एक आईएएस अफसर से 1 करोड़ रुपए लेने का आरोप है।
पढ़ें- MLA कुणाल चौधरी का बड़ा बयान, कहा- प्रज्ञा ठाकुर के पास है मारक शक्…
बता दें चार्जशीट में पुलिस ने बरामदगी के जो दस्तावेज पेश किए हैं, उसमें लिखा है कि आरती दयाल के घर से 10 करोड़ रुपए से ज्यादा के तीन चेक मिले हैं। 7 फरवरी 2019 का आईसीआईसीआई बैंक का दस करोड़ का 10 अप्रैल 2018 का विजया बैंक का और 2.91 लाख और 90 हजार 349 रुपए का एक अन्य चैक भी मिला है। पुलिस ने इसके बारे में कोई खुलासा नहीं किया है।
पढ़ें- मंत्री जीतू पटवारी का बयान, कहा- देश महंगाई और अर्थव्यवस्था पर बहस चाहता है..
आरती दयाल से 10 करोड़ रुपए के चेक और जमीनों के महंगे सौदे और सरकारी अफसरों के ट्रांसफर से जुड़े दस्तावेज भी मिले हैं। आरती के घर से बरामद चेक के बारे में भी कोई खुलासा नहीं है। साथ ही, उस आईएएस के नाम का भी जिक्र नहीं है, जिसने ब्लैकमेलर्स गैंग को एक करोड़ रुपए दिए थे।
पढ़ें- हनीट्रैप मामले की आरोपी श्वेता विजय जैन ने पूछताछ के दौरान खोले कई …
बल्ब में हुनर का प्रदर्शन