रायबरेलीः आम आदमी विधायक और केजरीवाल सरकार के पहले कार्यकल में कानून मंत्री रहे सोमनाथ भारती को 14 दिन के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। दरअसल एक विवादित बयान को लेकर उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। वहीं, इस बयान को लेकर लोगों में इतनी नाराजगी थी कि रायबरेली में सोमनाथ भारती पर स्याही फेंक दी गई। बता दें कि सोमनाथ भारती ने कहा था कि उत्तर प्रदेश के अस्पतालों में बच्चे तो पैदा हो रहे हैं, लेकिन कुत्तों के बच्चे पैदा हो रहे हैं।
Read More: IAS अफसरों का तबादला आदेश जारी, देखिए पूरी सूची
मामले को लेकर सोमनाथ भारती ने ट्वीट किया, ’झूठे मुकदमे, पुलिस और भाड़े के गुंडों का डर न तो मुझे पहले डरा पाया है और न कभी भविष्य में डरा पाएगा। योगी जी अगर आपने केजरीवाल की तरह जनता का काम किया होता तो आपको यह सब नहीं करना पड़ता। आपका राजनीतिक अंत सुनिश्चित है। पहले स्याही से पुलिस की मौजूदगी में अटैक कराओ फिर मुकदमा।’
Read More: पुलिस विभाग में बंपर तबादले, 400 से अधिक पुलिसकर्मियों का हुआ ट्रांसफर
दिया था ये बयान
सोमनाथ भारती ने कहा था कि ’हम केजरीवाल मॉडल लेकर आए हैं, और जब हम उत्तर प्रदेश के स्कूल को रहे हैं। यहां के अस्पताल को देख रहे हैं, ऐसी बदतर हालत में है कि, अस्पतालों में बच्चे तो पैदा हो रहे हैं लेकिन कुत्तों के बच्चे पैदा हो रहे हैं।’ बता दें कि सोमनाथ भारती ने ऐसा इसलिए कहा था कि वह प्रयागराज के सरकारी अस्पताल में गए थे तो वहां कुत्ते के बच्चे उन्हें टहलते मिले थे।
#WATCH: Aam Aadmi Party (AAP) MLA from Delhi’s Malviya Nagar, Somnath Bharti being brought out of court by Police, after he was sent to 14-day judicial custody by a court in Sultanpur.
He was arrested in connection with his alleged remarks on hospitals and government in UP. https://t.co/GDU5YZBEwF pic.twitter.com/7a8kyOcmtd
— ANI UP (@ANINewsUP) January 11, 2021
रफी की 100वीं जयंती : तुम मुझे यूं भुला ना…
35 mins ago