काम की तलाश में राजधानी आयी युवती को काम और घर दिलाने के बहाने युवक ने लूट ली आबरू, अब हुआ गिरफ्तार | A youth was robbed by Abu on the pretext of getting a young woman who came to the capital in search of work and home, now arrested

काम की तलाश में राजधानी आयी युवती को काम और घर दिलाने के बहाने युवक ने लूट ली आबरू, अब हुआ गिरफ्तार

काम की तलाश में राजधानी आयी युवती को काम और घर दिलाने के बहाने युवक ने लूट ली आबरू, अब हुआ गिरफ्तार

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 09:01 PM IST
,
Published Date: October 21, 2019 10:26 am IST

रायपुर। खम्हारडीह पुलिस ने दुष्कर्म के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। युवक पर डोंगरगढ़ की एक युवती ने दुष्कर्म का आरोप लगाया है। ​युवती काम की तलाश में रायपुर आयी थी, इसी दौरान काम और घर दिलवाने के बहाने युवक ने युवती के साथ बलात्कार की वारदात को अंजाम दिया। युवती ने रविवार को इस मामले की रिपोर्ट पुलिस में लिखाई है।

यह भी पढ़ें — कांग्रेस विधायक का बड़ा आरोप, जिले के पूर्व विधायकों के पास यहां से लेकर राजधानी तक कई जमीन घर और गाड़ियां हैं इनकी जांच होनी चाहिए

बता दें कि खम्हारडीह पुलिस ने आरोपी युवक संतोष भतपरिया को दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार किया है।
डोंगरगढ़ की युवती ने पुलिस को अपनी शिकायत में बताया कि वह डोंगरगढ़ से रायपुर काम की तलाश में आयी थी। इसी दौरान उसकी मुलाकात संतोष भतपरिया से मुलाकात हुई उसने युवती को काम दिलवाने का झांसा दिया और घर भी दिलाने की बात कही।​ जिसके कारण युवती उप पर विश्वास करके उसके साथ चली गई। इसी दौरान आरोपी ने मौके का फायदा उठाकर युवती को दुष्कर्म का शिकार बना लिया।

यह भी पढ़ें — स्वास्थ्य मंत्री ने बताई ​सुपेबेड़ा में बीमारी की ये चार वजहें, कहा समस्या के समाधान के लिए सरकार कर चुकी है शुरूआत

<iframe width=”892″ height=”502″ src=”https://www.youtube.com/embed/4SzK0MWCaMQ” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>

 
Flowers