हाईवोल्टेज तार पर चढ़कर युवक ने की ऐसी हरकत, देखकर लोगों के उड़ गए होश | A young man with high voltage wire, railway police save man

हाईवोल्टेज तार पर चढ़कर युवक ने की ऐसी हरकत, देखकर लोगों के उड़ गए होश

हाईवोल्टेज तार पर चढ़कर युवक ने की ऐसी हरकत, देखकर लोगों के उड़ गए होश

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:56 PM IST
,
Published Date: November 12, 2019 5:15 am IST

डबरा। रेलवे स्टेशन के पास उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक युवक रेलवे के ओएचई तार पर चढ़ गया। इसकी सूचना मिलने ही मौके पर रेलवे पुलिस ने उसे कड़ी मशक्कत के बाद बचाया। इस दौरान तार पर मौत को चुनौती दे रहे युवक की ऐसी हरकत देख लोगों के होश ही उड़ गए।

Read More news: देश छोड़ने के आदेश पर हाईकोर्ट का स्टे, पाकिस्तान की रिहाना चाहती है भारत की …

मिली जानकारी के अनुसार डबरा रेलवे स्टेशन पुलिस को कुछ लोगों ने सूचना ​दी कि एक शख्स ओएचई तार पर चढ़ गया है। जिसके बाद उसे बचाने की कोशिश की गई। बताया जा है आज सुबह रेलवे का हाईवोल्टेज ओएचईतार बंद था। इस दौरान एक अज्ञात शख्स तार पर चढ़ गया। जिसे रेल का इंजन की सहायता से उसे नीचे उतारा गया।

Read More News:दो महिला पटवारियों का वीडियो वायरल, इस काम के बदले मांग रहे थे पैसा…

युवक मानसिक रोगी है। वहीं, घटना स्थल पर कुछ लोगों ने मोबाइल पर वीडियो बनाकर इसे सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। रेलवे पुलिस का कहना है कि युवक की किस्मत अच्छी थी ​कि आज सुबह से ही ओएचई तार में बिजली की सप्लाई नहीं हो रही थी। जिसकी वजह से उसकी जान जाते—जाते बच गई है। फिलहाल जीआरपी पुलिस उसे पूछताछ कर रही है।

 
Flowers