मुझे दवा का नहीं..पैग का असर होगा...शराब लेने पहुंची महिला ने कही ये बात, लॉकडाउन का ऐलान होते ही उमड़ी भीड़ | A woman, who has come to purchase liquor, at a shop in Shivpuri Geeta Colony, says, "...Injection fayda nahi karega, ye alcohol fayda karegi...Mujhe dawaion se asar nahi hoga, peg se asar hoga..."

मुझे दवा का नहीं..पैग का असर होगा…शराब लेने पहुंची महिला ने कही ये बात, लॉकडाउन का ऐलान होते ही उमड़ी भीड़

मुझे दवा का नहीं..पैग का असर होगा...शराब लेने पहुंची महिला ने कही ये बात, लॉकडाउन का ऐलान होते ही उमड़ी भीड़

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:51 PM IST
,
Published Date: April 19, 2021 10:47 am IST

नई दिल्‍ली: देश की राजधानी दिल्‍ली में तेजी से बढ़ते कोरोना के चलते हालात दिन ब दिन खराब होते जा रहा है। रोजाना हजारों नए संक्रमितों की पुष्टि हो रही है और मरीजों की मौत के आंकड़ों में भी तेजी से इजाफा हो रहा है। हालात को देखते हुए केजरीवाल सरकार ने आज रात 10 बजे से अगले सोमवार की सुबह 5 बजे तक 6 दिन के लिए लॉकडाउन लगाने का ऐलान किया है।

Read More: राजनीतिक खींचतान के चलते छत्तीसगढ़ में कोरोना हुआ बेकाबू, बीजेपी की वर्चुअल प्रेस कांफ्रेस में केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह का बयान

वहीं, दूसरी ओर लॉकडाउन की घोषणा होते ही बाजार ही नहीं बल्कि शराब दुकानों में भी भीड़ उमड़ पड़ी। जहां एक ओर लोग 6 दिनों के लिए राशन लेने किराने की दुकानें तक पहुंचे तो वहीं दूसरी ओर मदिरा प्रेमी शराब की दुकानों के बाहर लाइन लगाकर खड़े हो गए। हैरानी की बात तो ये है ​कि यहां महिलाएं भी बड़ी संख्या में शराब लेने पहुंचीं हैं।

Read More: वैक्सीनेशन में छत्तीसगढ़ देश में सातवें स्थान पर, राज्य की कुल जनसंख्या के 15 प्रतिशत से अधिक को लगा कोरोना का टीका

वहीं, शराब लेने पहुंची एक महिला ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि वह 35 साल से शराब पी रही है और इसके अलावा कभी कोई दूसरी डोज (दवा) नहीं ली मैंने कभी। उन्होंने बताया कि वो एक बोतल और दो पौवा शराब लेने पहुंची है।

Read More: 30 अप्रैल तक घरों से बाहर न निकलें लोग, CM ने कहा- 3 माह का राशन और 2 करोड़ परिवारों को काढ़ा मिलेगा निशुल्क

महिला ने यह भी बताया कि इंजेक्शन से फायदा नहीं होगा, एल्कोहल से फायदा होगा। मुझे दवाई का असर नहीं होगा पैग का असर होगा।

Read More: तेज रफ्तार डंपर ने दो युवतियों को रौंदा, दर्दनाक मौत, चालक ट्रक छोड़कर हुआ फरार