नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर इन दिनों फर्जी खबरें जमकर वायरल हो रहा है। वायरल मैसेज में कई तरह के फर्जी दावे किए जा रहे हैं। ऐसा ही एक ट्वीट इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वायरल ट्वीट में दावा किया जा रहा है कि भारतीय सेना के 80 हजार जवानों ने छुट्टी के लिए आवेदन दिया है। ऐसा 45 साल में पहली बार हुआ है। लेकिन इस दावे को भारत सरकार की संस्थान पीआईबी ने खारिज कर दिया है।
Read More: सोन नदी में बह गए 4 बच्चे! गोताखोरों ने बरामद किया एक बच्चे का शव, सर्चिंग जारी
पीआईबी ने ट्वीट कर कहा है कि ये फर्जी मैसेज है। सेना के जवानों ने ऐसा किसी प्रकार का आवेदन नहीं दिया है।
Read More: आग की चपेट में आकर मां और दो बच्चे जिंदा जले, एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत
Claim: A viral tweet is claiming that over 80,000 soldiers of #IndianArmy have applied for sick leaves, for the first time in 45 years, amid #IndiaChinaFaceOff. #PIBFactCheck: This claim is #Fake. @adgpi soldiers have not applied for sick leaves amid India-China standoff. pic.twitter.com/C9etNEis8y
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) September 12, 2020