रायपुर, छत्तीसगढ़। पूरे देश के साथ साथ छत्तीसगढ़ सरकार भी कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए हरसंभव प्रयास में जुटी है। कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए कई सामाजिक संस्थाओं समेत स्थानीय लोग भी अपने-अपने स्तर पर कोशिशें कर रहे हैं।
पढ़ें- कोरोना वायरस के खतरे के बीच रायपुर में पीलिया का प्रकोप, 57 मरीजों …
पढ़ें- कोरबा-रायगढ़ जिले की सीमाएं सील, लॉकडाउन तोडने वालों पर सीधे FIR के निर्देश
राजधानी के पुरानी बस्ती इलाके में भी एक किराया भंडार के मालिक ने स्थानीय पार्षद की मदद से शादियों में उपयोग में आने वाली सेंट मशीन सड़क किनारे लगाई है जिसमें पांच सौ लीटर की एक टंकी में जरूरी केमिकल का घोल मिलाकर आने जाने राहगीरों को सेनिटाइज करने का काम किया जा रहा है।
पढ़ें- स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव का होम क्वारेंटाइन खत्म, अधिकारियों स…
इसके साथ में चीन से आए कोरोना वायरस के विरोध स्वरूप एक ड्रेगन भी लगाया है जिससे उस ड्रेगन को सेनीटाईज कर खत्म करने की कोशिश की जा रही है।