एक ट्रक शराब जब्त! पुलिस ने करीब 50 लाख कीमत की 320 पेटी महंगी शराब की बरामद | A truck seized liquor! Police recovered 320 cases of expensive liquor valued at around 50 lakhs

एक ट्रक शराब जब्त! पुलिस ने करीब 50 लाख कीमत की 320 पेटी महंगी शराब की बरामद

एक ट्रक शराब जब्त! पुलिस ने करीब 50 लाख कीमत की 320 पेटी महंगी शराब की बरामद

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:04 PM IST
,
Published Date: November 16, 2020 1:57 pm IST

कोरिया। कोरिया जिले के पोड़ी थाना क्षेत्र के नागपुर पुलिस चौकी के पास से महंगी शराब से भरा एक ट्रक जब्त किया है। यह ट्रक हरियाणा से शराब लेकर आ रहा था। यहां पकड़ी गई 320 पेटी शराब की कीमत करीब 50 लाख रुपए बताई जा रही है। फिलहाल ट्रक छोड़कर ड्राइवर फरार हो गया है।

ये भी पढ़ें:अस्पताल प्रबंधन ने बिना डिमांड खरीदी नसों को ठीक करने वाली महंगी इंजेक्शन, फूं​क दिए लाखों रुपए

मामले में पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर यह कार्रवाई की गई है, अभी इस बात की जानकारी नहीं मिली है कि यह शराब किसकी है, ड्रायवर की तलाश की गई लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। जिले में पहली बार अंग्रेजी शराब की इतनी बड़ी खेप पर पुलिस ने नाकेबंदी कर कार्रवाई की है।

ये भी पढ़ें: पटाखा फोड़ने को लेकर दो परिवारों में मारपीट, कारों में की तोड़फोड़,…

 

मुखबिर की सूचना पर सीएसपी चिरमिरी के नेतृत्व में पोड़ी थाना, नागपुर चौकी, खड़गवां थाना, मनेंद्रगढ़ थाना पुलिस ने अपने अपने क्षेत्र में नाकेबंदी की थी। इस दौरान नेशनल हाइवे और उनसे लिंक होने वाले रास्तों को सील किया गया था।

 
Flowers