कोरिया। जिले में हाथियों का जमावड़ा होना एक समस्या बन गई हैं। यहां एक सप्ताह से 30 हांथियों का दल घूम रहा है। दल में छोटे बड़े हाथी शामिल हैं जो फसलों व घरों को नुकसान पहुचा रहें हैं। हाथियों से ग्रामीणों की जान बचाने आयी एक्सपर्ट की टीम और वन अमले के कर्मचारियों को ही अपनी जान बचाकर भागना पड़ा।
यह भी पढ़ें — राज्योत्सव के दूसरे दिन 6 क्षेत्रों में उपलब्धियों के लिए दिया गया सम्मान…देखिए
बता दें कि खड़गवां के मुगुम जंगल में यह दल घूम रहा है। पटना के टेमरी नर्सरी के पास भी पहुँचा दल। दल में 2 शावक शामिल हैं। वहीं हांथियों के दहशत की खबर पर एक बार दिन के बाद रात में भी हाथी प्रभावित गांव बैकुंठपुर विधायक अम्बिका सिंहदेव पहुंची हैं। उन्होने ग्रामीणों को सजग रहने को कहा है। हांथियों से डर का आलम यह है कि घरों से निकलकर सड़क पर ग्रामीण निकल गए हैं । वहीं पक्के मकानों और सरकारी भवनों की छत पर ग्रामीण चढ़ गए हैं। वहीं अंधेरे में वन विभाग का जनरेट भी काम नही कर रहा है।
यह भी पढ़ें — अर्जुन सिंह होते तो मेरे सीएम बनने की खुशी सबसे ज्यादा उन्हे होती —…
<iframe width=”892″ height=”502″ src=”https://www.youtube.com/embed/ar8LpYXDwb4″ frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>