रायपुर। जंगल से निकलकर शहर की ओर आने का छोटे—छोटे जीवों के बारे में आए दिन सुनने को मिलता है लेकिन विशालकाय हाथी जब शहर की ओर आने लगेगें तब लोगों के लिए यह परेशानी का सबब बन जाएगा। जानकारी के अनुसार 20 हाथियों का दल रायपुर शहर की ओर बढ़ रहा है, जिन्हे रोकने के लिए वन विभाग की टीम लगी है लेकिन हाथी बार—बार लौट आ रहे हैं।
ये भी पढ़ें —राजधानी में फिर गायब हुई दो बच्चियां, यहीं से गायब हुआ था 4 साल का वरूण मीना बाद में मिला था शव
जानकारी के अनुसार रायपुर शहर की ओर हांथियों का एक झुण्ड बढ़ रहा है, इस झुण्ड में 20 हाथी शामिल हैं। हाथी स्पेशल टीम के सदस्यों ने जानकारी देते हुए बताया कि 20 हाथियों का दल महासमुंद वनमण्डल के खड़सा, लहंगर में प्रवेश कर चुका है। जो भविष्य में महासमुंद व रायपुर वनमण्डल की ओर विचरण करेगा। हाथी स्पेशल टीम के सदस्य इन्हे पुनः वैज्ञानिक ढंग से बारनवापारा अभ्यारण्ड व वन विकास निगम क्षेत्र में भेजने के प्रयास में हैं।
<iframe width=”658″ height=”370″ src=”https://www.youtube.com/embed/sWScKn0c-qI” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>
Ayushman Card Kaise Banaye 2024 : अब घर बैठें खुद…
23 hours ago