यवतमाल: एनआरसी और सीएए को लेकर देश के कई राज्यों में प्रदर्शन का दौर लगातार जारी है। वहीं, देश की राजधानी दिल्ली के शाहीन बाग इलाके में प्रदर्शनकारी पिछले डेढ़ महीने से डटे हुए हैं। इसी बीच बुधवार को भारत बंद का आह्वान किया गया था। बंद के दौरान प्रदर्शनकारियों में उस वक्त अफरातफरी मच गई, जब एक महिला दुकानदार का दुकान बंद करवाने पहुंचे थे। यहां महिला दुकानदार ने प्रदर्शनकारियों पर मिर्ची फेंकी है।
बताया जा रहा है कि प्रदर्शनकारी महिला का दुकान जबर्दस्ती बंद करवा रहे थे। इस बात का महिला ने विरोध किया, बावजूद इसके जब प्रदर्शनकारी दुकान बंद करवाने पर अड़े रहे तो महिला ने उनके ऊपर मिर्ची फेंक दी। हालांकि पुलिस प्रशासन ने एडवायजरी जारी करते हुए कहा था कि सीएए और एनआरसी के प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारी किसी की भी दुकान जबर्दस्ती बंद नहीं करवा सकते।
#WATCH A shopkeeper in Yavatmal uses Red Chilli powder to stop the agitators protesting against CAA, NRC and NPR from shutting her shop today during Bharat Bandh called by multiple organisations. #Maharashtra pic.twitter.com/32aE3JaReU
— ANI (@ANI) January 29, 2020
आंबेडकर को ‘अपमानित और जलील’ करने के लिए देश से…
18 mins agoभाजपा विधान पार्षद रवि को माफ करने का सवाल ही…
32 mins ago