मुंबई: लॉकडाउन में दूसरे राज्यों में फंसे श्रमिकों की घर वापसी का दौर लगातार जारी है। श्रमिकों की घर वापसी के लिए जहां एक ओर सरकार ने श्रमिक स्पेशल ट्रेन चलाई है, वहीं कई संस्थाएं प्रवासी श्रमिकों को भोजन और रहने व्यवस्था मुहैया करवा रहे हैं। इस संकट के समय में बॉलीवुड की कई हस्तियों ने भी मदद के लिए हाथ आगे बढ़या है। कई फिल्मों में विलन के तौर पर नजर आने वाले सोनू सूद भी असल जिंदगी में सुपरहीरो बन गए हैं। वे लॉकडाउन फेज में उन वर्कर्स की मदद कर रहे हैं जिन्हें अपने घर पहुंचने में दिक्कत हो रही है।
Read More: सीएम भूपेश बघेल ने कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए 28 जिलों को जारी किए 24.50 करोड़ रुपए
श्रमिकों की मदद कर रहे सोनू सूद से एक युवक ने ट्वीट कर अलग ही तरह की मांग की है। दरअसल एक युवक ने सोनू सूद से अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने की गुजारिश की है। युवक के इस ट्वीट के जवाब में सोनू सूद ने भी अनोखा रिप्लाई किया है।
Read More: भीषण गर्मी के बीच शहर के इन इलाकों में नहीं आएगा नगर निगम का पानी, ये है बड़ी वजह
ट्विटर पर एक शख्स ने सोनू सूद से कहा कि भैया, एक बार गर्लफ़्रेंड से ही मिलवा दीजिए.. बिहार ही जाना है।
वहीं, सोनू सूद ने रोचक अंदाज में इसका जवाब देते हुए कहा- थोड़े दिन दूर रह के देख ले भाई, सच्चे प्यार की परीक्षा भी हो जाएगी।
थोड़े दिन दूर रह के देख ले भाई .. सच्चे प्यार की परीक्षा भी हो जाएगी । https://t.co/mD7JEMgD3q
— sonu sood (@SonuSood) May 25, 2020
Follow us on your favorite platform: