रायपुर: राजधानी रायपुर के मोवा ओवर ब्रिज के पास आईबीसी 24 के वाहन चालक के साथ हुई लूट के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने आरोपी को चाकू के साथ गिरफ्तार किया है। वहीं, तीन अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।
गौरतलब है कि 4 अज्ञात बदमाशों ने मोवा रेलवे अंडर ब्रिज के पास आईबीसी 24 के वाहन चालक को चाकू मारकर मोबाइल और नगद लूटकर फरार हो गए। हादसे से घायल वाहन चालक का उपचार स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।