दंतेवाड़ा: एंटी नक्सल आपरेशन के तहत दंतेवाड़ा पुलिस को एक और कामयाबी मिली है। दो लाख के इनामी नक्सली भीमा मरकाम ने कलेक्टर दीपक सोनी और एसपी डॉ अभिषेक पल्लव के समक्ष समर्पण किया है। बता दें कि भीमा मरकाम नक्सलियों की प्लाटून नंबर 24 का सक्रिय सदस्य रहा है। नक्सलियों की खोखली विचारधारा से तंग आकर भीमा मरकाम ने समर्पण किया है। समर्पण करने पर एसपी की ओर से भीमा को दस हजार रूपये की प्रोत्साहन राशि भी दी गई।
बता दें कि कुछ दिन पहले से पुलिस ने लोन वर्राटू (घर वापस आईए) अभियान चला रखा है। इस अभियान के माध्यम से दंतेवाड़ा जिले के विभिन्न गांवों के नक्सलियों से आत्म समर्पण कर सम्मान पूर्वक जीवन यापन करने का आह्वान किया गया है। समर्पण करने वाले नक्सली भीमा पर नीलावाया में हुई घटना में शामिल होने का आरोप है। इस घटना में डीडी न्यूज के कैमरामेन सहित तीन जवान शहीद हो गए थे।
Read More: सरकार ने जारी किया परिवहन निरीक्षकों का तबादला आदेश, देखिए सूची