थिम्पू: भारत सहित कई देशों में कोरोना ने जमकर तबाही मचाई है। वहीं, दूसरी ओर ब्रिटेन सहित अन्य देशों में कोरोना की दूसरी लहर शुरू हो गई है। हालात को देखते हुए ब्रिटेन में लॉकडाउन लगा दिया गया है। इसी बीच खबर आ रही है कि भारत के पड़ोी देश भूटान ने भी देशभर में दूसरे चरण के लॉकडाउन की घोषणा कर दी है।
Read More: मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज ने दुर्ग पहुंचकर दिवंगत मोतीलाल वोरा को दी श्रद्धांजलि
मिली जानकारी के अनुसार भूटान सरकार ने 7 दिनों के लिए पूरे देश में कई तरह के प्रतिबंध लगा दिए गए हैं। बता दें कि इससे पहले भूटान सरकार ने मध्य अगस्त महीने में कोरोना वायरस के खतरे को दखते हुए देशव्यापी लॉकडाउन की घोषणा की थी।
ब्रिटेन में फिर से लॉकडाउन
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ब्रिटेन में कोरोना का नया स्ट्रेन काफी तेजी से फैल रहा है। वायरस को काबू करने के लिए ब्रिटेन में लॉकडाउन लगा दिया गया है। कोरोना के नए प्रकार के सामने आने के बाद से कई देशों की चिंताएं बढ़ गई हैं। हालांकि, विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) का कहना है कि ब्रिटेन में पाया गया कोरोना का नया स्ट्रेन अभी कंट्रोल से बाहर नहीं है और इसपर मौजूदा उपायों के जरिए काबू पाया जा सकता है।
A nationwide lockdown will be enforced for seven days, starting 23rd December. National COVID-19 Taskforce decided the need for a more stringent action after detection of sporadic cases in flu clinics in Thimphu and Paro, and also in Lhamoizingkha: Prime Minister’s Office, Bhutan pic.twitter.com/byIobHSqIy
— ANI (@ANI) December 22, 2020
BJP Jila Adhyaksh in MP : आखिर अभी तक जारी…
33 mins ago