नाबालिग ने दिया बच्चे को जन्म, दुष्कर्म के बाद गर्भवती का गर्भपात कराने वाले थे आरोपी, गिरफ्तार | A minor gave birth to a child, accused of aborting a pregnant after rape, arrested

नाबालिग ने दिया बच्चे को जन्म, दुष्कर्म के बाद गर्भवती का गर्भपात कराने वाले थे आरोपी, गिरफ्तार

नाबालिग ने दिया बच्चे को जन्म, दुष्कर्म के बाद गर्भवती का गर्भपात कराने वाले थे आरोपी, गिरफ्तार

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:39 PM IST
,
Published Date: December 6, 2019 10:42 am IST

अंबिकापुर, सरगुजा। IBC24 की खबर का बड़ा असर हुआ है। सरगुजा पुलिस ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म और उसके गर्भवती हो जाने के बाद गर्भपात कराने की कोशिश करने वाले मुख्य आरोपी को गिरफ्तार करने के साथ तीन अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस जल्द ही फरार आरोपियों की गिरफ्तारी की बात भी कह रही है।

पढ़ें- राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने कहा- बलात्कार के दोषियों को दया याचिका…

दरअसल मामला मैनपाट इलाके का है जहां के रहने वाले एक युवक ने 14 साल की नाबालिक लड़की को डरा धमकाकर कई बार दुष्कर्म किया और जब किशोरी गर्भवती हो गई तब आरोपी ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर उसका गर्भपात कराने की कोशिश की। ऐसे में किशोरी की तबीयत बिगड़ जाने के बाद उसे अस्पताल में दाखिल कराया गया जहां किशोरी ने एक बच्चे को जन्म दिया है लेकिन किशोरी की हालत गंभीर बनी हुई है। वहीं बच्चा स्वस्थ बताया जा रहा है।

पढ़ें- हैदराबाद एनकाउंटर को लेकर राह ग्रुप ने जताई खुशी, सभी पुलिस कर्मियो…

इस मामले में पीड़ित परिवार ने पहले कमलेश्वरपुर थाने में मामले की शिकायत दर्ज करानी चाही मगर यहां पुलिस ने पीड़ित परिवार को महिला थाने भेज दिया और जब पीड़ित के परिवार महिला थाने पहुंचे तब वहां भी उनकी गुहार नहीं सुनी गई। ऐसे में IBC24 ने इस खबर को प्रमुखता से दिखाया और अधिकारियों के संज्ञान में मामले को लाया तब इस मामले में पुलिस के आला अधिकारी सक्रिय हुए और खुद डीएसपी ने महिला थाने पहुंचकर पीड़ित परिवारों का बयान लिया और आरोपी को गिरफ्तार किया है।

पढ़ें- निर्भया के दोषियों को फांसी जल्द, दया याचिका खारिज

पुलिस का कहना है कि तीन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है जिनमें से एक गिरफ्तार है जबकि दो फरार पुलिस फरार आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार करने की बात भी कह रही है।

पढ़ें- हैदराबाद एनकाउंटर के बाद पुलिस की प्रेस कॉन्फ्रेंस.. देखिए

गैंगरेप के आरोपियों का एनकाउंटर

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/wAo_1Y9DDFY” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>