रायपुर में फोम- गद्दे के गोदाम में लगी भीषण आग, मोवा इलाके की मल्टी स्टोरी बिल्डिंगों में भर रहा धुंआ | A massive fire broke out in a foam-mattress warehouse in Raipur Smoke filling in multi story buildings of Mowa area

रायपुर में फोम- गद्दे के गोदाम में लगी भीषण आग, मोवा इलाके की मल्टी स्टोरी बिल्डिंगों में भर रहा धुंआ

रायपुर में फोम- गद्दे के गोदाम में लगी भीषण आग, मोवा इलाके की मल्टी स्टोरी बिल्डिंगों में भर रहा धुंआ

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:52 PM IST
,
Published Date: May 24, 2021 1:44 pm IST

 रायपुर। राजधानी रायपुर के सघन इलाके मोवा के दलदल सिवनी इलाके में भीषण आग लग गई है। मौके  दमकल की गाड़ियां पहुंच गई हैं। आग को बुझाने की कोशिशें जारी हैं।

ये भी पढ़ें: थप्पड़बाज कलेक्टर के बाद डंडे बरसाने वाले TI पर गिरी गाज, कोतवाली थाने से हटाए गए बसंत खलखो

दलदल सिवनी इलाके में स्थित महेश ट्रेडर्स के फोम और गद्दे के गोदाम में ये  आग लगी है।  आग इतनी भीषण है कि ये नजदीक स्थित ऑयल गोदाम तक पहुंच गई है।

Read More: 20 दिन के भीतर जारी होगा 12वीं बोर्ड का टाइम टेबल, शिक्षा बोले- कलंक न बन जाए जनरल प्रमोशन, परीक्षा जरूरी

 आसपास की रिहायशी बिल्डिंगों में धुंआ भर रहा हैं, जिससे लोगों को भारी परिशानी हो रही है।

 
Flowers