इस क्षेत्र में विचरण कर रहा सात हाथियों का दल, फसलों को पहुंचाया नुकसान, दहशत में ग्रामीण | A group of seven elephants wandering in this area, crops damaged, villagers in panic

इस क्षेत्र में विचरण कर रहा सात हाथियों का दल, फसलों को पहुंचाया नुकसान, दहशत में ग्रामीण

इस क्षेत्र में विचरण कर रहा सात हाथियों का दल, फसलों को पहुंचाया नुकसान, दहशत में ग्रामीण

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:47 PM IST
,
Published Date: September 20, 2019 1:27 pm IST

कोरिया। कोरिया जिले के भरतपुर इलाके में पिछले तीन दिनों से हाथियों का दल अलग अलग इलाके में घूम रहा है। दल में सात हाथी शामिल है। भरतपुर ब्लाक के नारायणपुर और सेमरिहा इलाके में हाथियों के दल ने फसलों को नुकसान पहुंचाया है। अलग अलग इलाके में घूम रहे हाथियों के दल से ग्रामीण दहशत में है ।

ये भी पढ़ें — रेप के आरोपी स्वामी चिन्मयानंद ने कबूला गुनाह, कहा छात्रा को मालिश के लिए बुलाया था, किए पर शर्मिदा हूं

बता दें कि वन विभाग भी दल पर नजर बनाए हुए है और ग्रामीणों को सतर्कता बरतने की समझाइश दे रहा है। हालांकि अभी तक किसी प्रकार की जनहानि नही हुई है, लेकिन जिले में कई घटनाएं पहले हो चुकी है जिसको देखते हुए वन अमला सक्रिय है। इलाके के विधायक गुलाब कमरो ने वन विभाग के अधिकारियों को नजर बनाए रखने और ग्रामीणों की सुरक्षा को लेकर आवश्यक निर्देश दिए है। गुलाब कमरो का कहना है कि जरूरत पड़ने पर बाहर से टीम बुलाई जाएगी और हाथियों को यहां से दूर भेजा जाएगा।

<iframe width=”658″ height=”370″ src=”https://www.youtube.com/embed/SkuP07kpRRM” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>