नई दिल्ली: उत्तरी सीरिया के आफरीन जिले से बम धमाके की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि धमाके में 36 लोगों की मौत हो गई और 27 अन्य घायल हो गए। इस घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। फिलहाल मौके पर पहुंची रेस्क्यू टीम बचाव कार्य कर रही है।
मामले को लेकर ब्रिटिश अधिकार वाले सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स के प्रमुख रामी अब्दुल रहमान ने कहा, “एक ईंधन ट्रक के अंदर विस्फोटक उपकरण के फटने से नागरिकों सहित कम से कम 22 लोगों की मौत हो गई और 27 अन्य घायल हो गए।”
ब्रिटेन स्थित सीरियन ऑब्जर्वेटरी के हेड रामी अब्दुल रहमान के मुताबिक, आफरीन शहर के मार्केट में ईंधन के ट्रक में बम ब्लास्ट किया गया। इस धमाके में कम से कम 36 लोग मारे गए हैं। 40 लोग घायल हुए हैं। अब्दुल रहमान ने कहा, मौतों का आंकड़ा बढ़ भी सकता है क्योंकि कई घायलों की हालत चिंताजनक बनी हुई है। हालां कि अभी तक यह नहीं पता चला है कि इस हमले के पीछे किसका हाथ है।
A fuel truck bomb killed 36 people including at least 6 Turkey-backed rebel fighters in a northern Syrian city controlled by Ankara’s proxies, a war monitor said: AFP news agency
— ANI (@ANI) April 28, 2020