ऑयल पेंट कंपनी में भीषण आग, ड्रमों में विस्फोट के बाद खाली कराया गया इलाका | A fierce fire in the oil paint company Area evacuated after explosion in drums

ऑयल पेंट कंपनी में भीषण आग, ड्रमों में विस्फोट के बाद खाली कराया गया इलाका

ऑयल पेंट कंपनी में भीषण आग, ड्रमों में विस्फोट के बाद खाली कराया गया इलाका

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:20 PM IST
,
Published Date: December 7, 2019 6:22 pm IST

धार । पीथमपुर की रेजीन एन्ड पिग्मेंट ,ऑयल पेंट कंपनी में अचानक भीषण आग लग गई , आग लगने का कारण फिलहाल कोई खुलासा नहीं हो पाया है। आग की सूचना लगते ही पीथमपुर के सेक्टर 2 के आसपास के क्षेत्र में अफरातफरी का माहौल निर्मित हो गया। आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल की चार गाड़िया आग बुझाने के लिए पहुंची, लेकिन आग इतनी भीषण थी कि इस पर काबू पाने केलिए फायर कर्मियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी।

ये भी पढ़ें- स्पेशल चाइल्ड्स के लिए फैशन शो का आयोजन, रैंप वॉक कर बिखेरे जलवे

फेक्ट्री में ऑइल के ड्रमों में एक के बाद एक धमाके से स्थानीय निवासियों खौफ भी सता रही था। विस्फोट से होने वाले नुकसान की आशंका को देखते हुए आसपास के क्षेत्र को भी खाली कराया गया। 4 दमकल की गाडियों की मदद से आग को किसी तरह काबू किया जा रहा है, मौके पर भारी पुलिस बल भी मौजूद रहा ।

ये भी पढ़ें- सहायक संचालक रिश्वत लेते गिरफ्तार, जांच के लिए सेंपल नहीं भेजने मां…

शुरुआती जानकारी में ये बात सामने आई है कि कंपनी में कोई सुरक्षा के उपकरण भी मौजूद नही थे। घटना के घंटों बाद भी कोई जिम्मेदार अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा।