दंतेवाड़ा। नक्सल प्रभावित इलाकों में अब नक्सलियों की पकड़ लगातार कमजोर हो रही है, शेष बचे नक्सली भी अब मुख्यधारा में शामिल हो रहे हैं। इसी कड़ी में आज फिर से यहां एक दर्जन नक्सलियों ने नक्सल गतिविधियों को अलविदा कहते हुए मुख्यधारा में अपनी आस्था व्यक्त करते हुए आत्मसमर्पण कर दिया।
ये भी पढ़ें: बीजेपी को बड़ा झटका, सुसंतो राय अपने 10 समर्थकों के साथ कांग्रेस में हुए शामिल
आत्मसमपर्ण करने वाले नक्सलियों ने एक लाख के इनामी नक्सली भीमे कवासी समेत 12 नक्सली शामिल हैं। इन नक्सिलयों ने कटेकल्याण थाना क्षेत्र के सुरनर मतदान केंद्र में आत्मसमर्पण किया है, इस दौरान पुलिस अधीक्षक और जिले के कलेक्टर भी मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें: राज्यपाल लालजी टंडन ने की CM कमलनाथ की तारीफ, कहा- …
वहीं कांकेर में आज पांच-पांच किलो के 2 टिफिन बम बरामद किए गए हैं, ताडोकी थाना क्षेत्र के
आमागांव और कलपरस के जंगल से दो टिफिन बम बरामद हुए है। पुलिस और bsf ने कार्रवाई करते हुए इन्हे बरामद किया है। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि चुनाव पार्टी को नुकसान पहुंचाने के लिए बम लगाए गए थे।
ये भी पढ़ें: एनटीपीसी प्लांट में डकैती की कोशिश, फायरिंग में एक …