नई दिल्लीः केंद्र की मोदी सरकार के तीन नए कृषि कानून को लेकर किसानों का प्रदर्शन लगातार जारी है। पंजाब, हरियाणा सहित कई राज्यों के किसान पिछले 24 दिनों से दिल्ली की सीमा पर डटे हुए हैं। इसी बीच खबर आ रही है कि किसानों का एक संगठन आज केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से मुलाकात की है।
बता दें कि सरकार और किसानो के बीच तीन बैठकें हो चुकी है, लेकिन तीनों बैठकें बेनतीजा रही है। हालांकि सरकार ने किसानों को प्रस्ताव दिया था, लेकिन किसानों ने सरकार के प्रस्ताव को ठुकरा दिया। किसानों की मांग है कि सरकार तीनों कृषि कानून को रद्द कर नए कृषि कानून का निर्माण करे।
हालांकि सरकार ओर से कई बार ये बात कही जा चुकी है कि किसानों की मांग के अनुरुप सरकार कृषि कानून में संशोधन करने के लिए तैयार है। लेकिन किसान अपनी मांग पर अड़े हुए हैं।
Delhi: A delegation of farmers meet Agriculture Minister Narendra Singh Tomar at Krishi Bhawan. pic.twitter.com/0n7up2PaFH
— ANI (@ANI) December 20, 2020