नई दिल्ली: कोरोना संक्रमण को देखते हुए कर्मचारी चयन आयोग ने अपनी सभी परीक्षाएं तीन मई तक के लिए स्थगित कर दी है। साथ ही तीन मई के बाद से नया शेड्यूल जारी करने की बात कही है। साथ ही एसएससी के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने अपनी एक दिन की सैलरी प्रधानमंत्री के नागरिक सहायता और आपातकालीन स्थिति निधि (पीएम केयर फंड) में देने की बात कही है।
कर्मचारी चयन आयोग ने जानकारी देते हुए बताया कि कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल (CHSL) (टियर- I) 2019, जूनियर इंजीनियर (पेपर- I) 2019, स्टेनोग्राफर ग्रेड ‘C’ और ‘D’ 2019 और CHSL 2018 के लिए स्किल टेस्ट परीक्षा के लिए नया शड्यूल जारी किया जएगा।
गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए जरूरी सेवाओं को छोड़कर सभी सेवाओं को तीन मई तक बंद करने का ऐलान किया है। इसके चलते कई राज्यों की स्थानीय परीक्षाएं रद्द कर दी गई है।
Read More: बोरियत पर ट्वीट करके फंस गई सोनाक्षी सिन्हा, यूजर्स ने कहा ‘कम से कम अब तो रामायण देख लो’
It has also been decided that all officers and staff members of the Staff Selection Commission (SSC) will contribute one day’s salary to the Prime Minister’s Citizen Assistance and Relief in Emergency Situation Fund (PM CARES Fund): Staff Selection Commission #COVID19 https://t.co/xiCaqEfzAj
— ANI (@ANI) April 16, 2020