Watch Video: दूसरी मंजील से गिरा बच्चा रिक्शे ने बचाई जान, एक खरोच तक नहीं आई मासूम को | A child fell from a building on a rickshaw that was passing on road below

Watch Video: दूसरी मंजील से गिरा बच्चा रिक्शे ने बचाई जान, एक खरोच तक नहीं आई मासूम को

Watch Video: दूसरी मंजील से गिरा बच्चा रिक्शे ने बचाई जान, एक खरोच तक नहीं आई मासूम को

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:54 PM IST
,
Published Date: October 20, 2019 2:22 pm IST

टीकमगढ़: जाको राखे साइयां, मार सके न कोए…इस बात का जीवंत उदाहरण मध्यप्रदेश के टीमकगढ़ में देखने को मिला। अपने घर की छत पर खेल रहा बच्चा अचानक निचे गिर गया। लेकिन बच्चे का एक खरोच तक नहीं आई। बच्चे के पिता ने बताया कि वह दूसरी मंजील से गिरा था, छत की उंचाई 35 ​फीट है। दरअसल जब बच्चा जब निचे गिरा तो रास्ते से रिक्शा गुजर रहा था और बच्चा रिक्शे में जा गिरा। इस पूरी घटना का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया।

Read More: नियमितिकरण की मांग को लेकर राजधानी में ​अनियमित कर्मचारियों की गांधी पदयात्रा, सीएम निवास घेरने से पहले पुलिस ने रोका

इस घटना के बाद परिजनों तत्काल बच्चे को अस्पताल लेकर पहुंंचे, जहां डॉक्टरों ने सभी जांच के बाद बच्चे की छु​ट्टी कर दी। बच्चे के पिता आशीष जैन ने बताया कि वह दूसरी मंजिल पर परिवार वालों के साथ ही खेल रहा था और असंतुलित होकर नीचे गिर गया। बच्चे के परिजनों ने रिक्शेवाले का शुक्रिया अदा किया. उन लोगों ने रिक्शे वाले को नए कपड़े और मिठाइयां दीं, यह सीसीटीवी वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

Read More: उपचुनाव के पहले भाजपा सांसद, विधायक सहित भाजयुमो कार्यकर्ताओं पर पुलिसिया कार्रवाई, EOW में शिकायत दर्ज, विधायक को थाने में बैठाया

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/Np0uWXeOZXA” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>

 

 
Flowers