रायपुर। ट्रांसपोर्ट संघ और सीमेंट कंपनी की बैठक के बाद एक सीमेंट कंपनी ने समझौता स्वीकार किया है। सीमेंट कंपनी ने 12% परिवहन भाड़ा का समझौता स्वीकार किया है।
ये भी पढ़ें- कोरोना संक्रमण ने बढ़ाई सरकार और प्रशासन की चिंता, रायपुर जिला प्रशासन
बैठक में ट्रांसपोर्टरों ने भाड़े में 25 प्रतिशत तक वृद्धि की मांग की, वहीं परिवहन मंत्री मोहम्मद अकबर ने 12 प्रतिशत वृद्धि का रास्ता सुझाया था, मंत्री के सुझाव पर ट्रांसपोर्टर सहमत हो गए थे, पर सीमेंट कंपनियां इस प्रस्ताव पर राजी नहीं हुई हैं। वहीं एक सीमेंट कंपनी ने समझौता स्वीकार किया है।
ये भी पढ़ें- पांच इंच लंबी है इस महिला की मिडिल फिंगर, वीडियो देखकर आप भी रह जाएंगे
बता दें कि परिवहन मंत्री मोहम्मद अकबर के निवास पर सीमेंट कंपनियों के मालिकों के साथ ट्रांसपोर्टरों की भाड़े को लेकर बैठक आयोजित की गई थी। ये बैठक शाम 4 बजे से शुरु होकर देर शाम तक चली थी।