एयरपोर्ट की सुरक्षा में बड़ी सेंध, दीवार फांदकर रनवे पर पहुंचा युवक फ्लाइट के सामने लेटा | A big dent in the security of the airport, the wall reached the runway and the young man lay in front of the flight

एयरपोर्ट की सुरक्षा में बड़ी सेंध, दीवार फांदकर रनवे पर पहुंचा युवक फ्लाइट के सामने लेटा

एयरपोर्ट की सुरक्षा में बड़ी सेंध, दीवार फांदकर रनवे पर पहुंचा युवक फ्लाइट के सामने लेटा

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:26 PM IST
,
Published Date: February 2, 2020 2:06 pm IST

भोपाल। राजाभोज एयरपोर्ट की सुरक्षा में सेंध लगने का मामला सामने आया है जहां एयरपोर्ट की दीवार फांदकर रनवे पर एक युवक पहुंच गया। युवक ने न सिर्फ दीवार फांदकर रनवे पर पहुंचा साथ ही भोपाल से उदयपुर के लिए उड़ान भर रहे स्पाइस जेट की फ्लाइट के सामने लेट गया…पायलट ने सूझबूझ दिखाते हुए टेक ऑफ कर रहे प्लेन के ब्रेक मारे…लेकिन अचानक ब्रेक लगाने की वजह से प्लेन में तकनीकी खराबी आ गई।

ये भी पढें:कांग्रेस ने कहा CAA और NRC आदिवासियों के हित मे नहीं, तो भाजपा ने लगाया बस्तर में माहौल बिगाड़ने का आरोप

सुरक्षा कर्मियों की नजर पड़ने के बाद आनन फानन में फ्लाइट को रोका गया, वहीं मौके पर एयरपोर्ट के अधिकारी भी पहुंचे, जिसके बाद सीआईएसएफ ने युवक को हिरासत में लिया है। युवक से फिलहाल पूछताछ की जा रही है।

ये भी पढें: LIC में सरकार की हिस्सेदारी बेचने का विरोध, 4 फरवरी…

इस दौरान युवक ने पत्थरबाजी भी की जिससे हेलीकॉप्टर के कांच टूट गए। प्राथमिक जांच में युवक को मानसिक विक्षिप्त बताया जा रहा है, लेकिन सुरक्षा में हुई इस बड़ी चूक से एयरपोर्ट में कुछ देर के लिए दहशत फैल गई।

ये भी पढें: नक्सलियों ने रेलवे ट्रैक को किया बाधित, बाल बाल बचे…