Sorry नहीं बोला तो 101 किलो की महिला बैठ गई पति के ऊपर, दम घुटने से युवक की मौत | A 101-kg woman sat on her husband if he did not say sorry, the young man died of suffocation

Sorry नहीं बोला तो 101 किलो की महिला बैठ गई पति के ऊपर, दम घुटने से युवक की मौत

Sorry नहीं बोला तो 101 किलो की महिला बैठ गई पति के ऊपर, दम घुटने से युवक की मौत

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:49 PM IST
,
Published Date: May 20, 2021 8:55 am IST

नई दिल्ली। मामूली विवाद भी कभी-कभी एक दूसरे की जान ले लेती है। कुछ ऐसा ही वाक्या हुआ है रूस में। जहां 101 किलो वजन की एक महिला ने अपने पति की जान उसके ऊपर बैठक ले ली। नशे में धुत महिला ने गुस्से में इस मर्डर को अंजाम दिया है।

Read More News:  DAP खाद पर सब्सिडी देने पर सीएम शिवराज ने जताया पीएम का आभार, चना खरीदी की तिथि बढ़ाई गई, पूर्व सीएम कमलनाथ ने केंद्र सरकार को घेरा 

न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार यह मामला रूस के एक शहर का है। बताया जा रहा है कि शराब पीने के बाद दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गई। वहीं शराब के नशे में धुत महिला ने पति से माफी मांगने को कहा। लेकिन पति ने सॉरी बोलने से इंकार कर दिया। इस बात से महिला और गुस्से में आई।

Read More News: दुल्हन की सूखी नहीं थी हाथ की मेंहदी, कोरोना से हुई युवक की हुई मौत, शादी के दौरान हुआ था संक्रमित ! 

इसके बाद महिला अपने पति के मुंह पर बैठ गई। रिपोर्ट के मुताबिक पत्नी का वजन 101 किलो था, जैसे ही वह अपने पति के ऊपर बैठी, उसे सांस लेने में तकलीफ होने लगी यह बात पत्नी नहीं जान पाई कि वह सांस नहीं ले पा रहा है। पत्नी अपने पति के ऊपर तब तक बैठी रही जब तक कि उसकी सांस नहीं बंद हो गई।

Read More News: दुल्हन की सूखी नहीं थी हाथ की मेंहदी, कोरोना से हुई युवक की हुई मौत, शादी के दौरान हुआ था संक्रमित !

ये सब देख बेटी ने पड़ोसी को बुलाकर लाई, लेकिन तब पति की मौत हो चुकी थी। महिला ने कहा कि वह पति को मारना नहीं चाहती थी, वह बहुत बोल रहा था इसलिए उसे शांत करना चाह रही रही थी। और उसका मुंह बंद करने के लिए उसके मुंह पर बैठ गई थी। हालांकि पहले महिला सच नहीं बता रही थी लेकिन मेडिकल रिपोर्ट के बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ।

Read More News: प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में वेंटिलेटर की खराबी पर हाईकोर्ट ने मांगा जवाब, वैक्सीन की कमी पर जारी किया नोटिस